Amrapali Dubey Married or Not: छठ का महापर्व सिर्फ बिहार ही नहीं, पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में छठ के रंग में भोजपुरी स्टार्स न डूबें यह मुमकिन नहीं है. छठ के जश्न की तस्वीरें भोजपुरी सेलेब्स अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. लेकिन, सभी सितारों में सबसे ज्यादा ध्यान भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की फोटोज ने खींचा है. जी हां, आम्रपाली दुबे ने हाल में इंस्टाग्राम पर दुल्हन की तरह सज-धजकर अपने फैंस को छठ की बधाई दी है जिसके बाद लोगों ने कमेंट्स में एक्ट्रेस से सवालों की झड़ी लगा दी है.
दुल्हन की तरह सजकर आम्रपाली ने मनाया छठ
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Photos) ने छठ के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महापर्व की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में आम्रपाली दुबे एकदम नई-नवेली दुल्हन की तरह सोलह-श्रृंगार में नजर आ रही हैं. आम्रपाली फोटज में खूबसूरत पीली साड़ी, हाथों में लाल और पीले कंगन के साथ नाक में नथ और माथे से लेकर नाक तक सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं.
A post shared by Aamrapali Usha Shailesh Dubey (@aamrapali1101)
कमाल की बात तो यह है कि सिर्फ सिंदूर ही नहीं, आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Instagram) ने गले में मंगलसूत्र भी पहना है. ऐसे में उन्हें देख ऐसा लग रहा है कि वह शादीशुदा हैं. इन्हीं तस्वीरों के साथ आम्रपाली दुबे ने कैप्शन में लिखा है, ‘सब कहु के छठ पूजा के अत्यंत शुभकामना एवं बधाई छठी मईया के कृपा हमेशा बनल रहो. जय छठी मैया.’
ये भी पढ़ें: पल्लू गिराया, बिस्तर पर…भोजपुरी एक्ट्रेस का बेडरूम Video हुआ ‘लीक’
क्या आम्रपाली दुबे हैं शादीशुदा?
बता दें, आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Husband) शादीशुदा नहीं हैं लेकिन वह सुहागिन की तरह सजकर छठ मना रही हैं. ऐसे में लोगों ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि शादी कब हुई. एक यूजर ने तो कमेंट सेक्शन में पूछ लिया कि यार इनका पति कौन है. वहीं एक यूजर ने लिखा, मुझे पता है कि सिंदूर लगाना उनकी अपनी मर्जी है. लेकिन, कुछ रस्में सिर्फ अपनी पिक्चर्स के लिए नहीं होनी चाहिए. बता दें, आम्रपाली दुबे की छठ महापर्व की फोटोज उनके एक गाने का लुक है.
ये भी पढ़ें: Uff! हसीना भूली सारी हदें, ब्रा में बैठ दिए ऐसे पोज, फोटो देख खुद ही बंद कर लेंगे शर्म से आंखें!

