Son of Sardaar 2 vs Dhadak 2 vs Saiyaara: रविवार का दिन बॉलीवुड फिल्मों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। ‘महावतार नरसिम्हा’ इस लिस्ट में सबसे ऊपर रही। इस समय बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्में सिनेमाघरों में लग रही हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की कमाई में उछाल आया है। इन सबके बीच ‘सैय्यारा’ अभी भी शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर रही है।
सन ऑफ सरदार 2 का कलेक्शन कितना रहा?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। अजय देवगन और रवि किशन जैसे ढेरों सितारों से सजी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज के पहले दिन ही 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की, हालांकि बड़े-बड़े सितारों से सजी इस फिल्म का ये कलेक्शन काफी नहीं है। हालांकि अगले दिन ही इस फिल्म का कलेक्शन बढ़ता गया। अगर रविवार की बात करें तो अजय देवगन की इस फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये कमाए। जिस हिसाब से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि, यह वीकेंड ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अच्छा साबित हुआ। हालांकि, मेकर्स को इस फिल्म से और भी उम्मीदें हैं। अब देखना होगा कि आगे फिल्म का क्या हाल होता है।
तमन्ना और विराट का क्या था सीन? खुद ‘आज की रात गर्ल’ ने किया ऐसा खुलासा, जानकर अनुष्का के भी उड़े होश
धड़क 2 का कलेक्शन
वहीं, अगर धड़क 2 की बात करें तो रविवार की छुट्टी के दिन भी ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की प्रेम कहानी ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 11.50 करोड़ हो गया है। जो अजय की फिल्म के मुकाबले काफी कम है।
सैय्यारा का जलवा आज भी कायम
‘सैय्यारा’ फिल्म के रिलीज होने के 17 दिनों के बाद भी युवाओं के सिर पर इस फिल्म का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसकी वजह से इस फिल्म का जलवा आज भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अहान पांडे ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। ‘सैय्यारा’ ने ओपनिंग डे पर शानदार 21 करोड़ रुपये की कमाई की। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैय्यारा’ ने 17वें दिन 8.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये अभी अंतिम आंकड़े नहीं हैं। इसका अब तक का कुल कलेक्शन 299.75 करोड़ रुपये हो गया है।

