Box Office Collection: इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में दिखाई जा रही है। जिनमें कुछ फिल्में तो धमाल मचा रही हैं। वहीं कुछ फिल्मों की हालत काफी खस्ता नजर आ रही हैं। ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ती जा रही है। सैयारा बाकि की फिल्मों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। नई स्टार कास्ट के बावजूद इस फिल्म ने कई सुपरस्टार की फिल्मों को पछाड़ कर रख दिया है। महावतार नरसिम्हा भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। लेकिन ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ फ्लॉप साबित हो रही है। यह दोनों फिल्में दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है।
सैयारा’- मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने जबरदस्त रिकोर्ड तोड़ कमाई कर रही हैँ। इस फिल्म ने सोमवार को 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन यानि सोमवार को 2.5 करोड़ की कमाई की है। जिसके साथ फिल्म की कुल कमाई 302.25 करोड़ हो गई है।
‘महावतार नरसिम्हा’- ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को पछाड़ दिया है। फिल्म ने सोमवार को 8.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जिसके साथ यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कुछ ही दूर रह गई है। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 11 दिनों में 99.51 करोड़ रुपये की कमाई की है।
‘धड़क 2’- इस फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। यह फिल्म कुछ ही दिनों नें बड़े पर्दे से विदाई ले सकती है। फिल्म ने सोमवार को 1.4 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का पूरा कलेक्शन 12.8 करोड़ रुपये हो चुका है।
भाई-बहन की एक्टिंग करते-करते हुआ प्यार, फिर रचाई शादी, चौंका देंगी ये 5 ऑनस्क्रीन जोड़ियां
‘सन ऑफ सरदार 2’ – अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के रिलीज हुए चार दिन पूरे हो चुके है। फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये कमाए। ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कुल कमाई 27.25 करोड़ रुपये हो चुकी है।

