Who Is Luli Dacait: इन दिनों हर तरफ सिर्फ रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर‘ की चर्चा हो रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर ने किया है. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त समेत कई स्टार लीड किरदार निभा रहे हैं. हर फिल्म के गानों और कहानी की तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने और छोटे-छोटे क्लिप ट्रेंड कर रहे हैं. इस फिल्म में क्टर नसीम मुगल भी एक छोटी भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं. इस फिल्म में उन्होंने लुली डकैत’ का किरदार निभाया है, जो बाबू डकैत का गुर्गा होता है.
कौन है लुली डकैत?
फिल्म में ‘लुली डकैत’ रणवीर के किरदार ‘हमजा‘ से भिड़ने की कोशिश करता है. अब वह सोशल मीडिया पर हर तरफ छाए हुए हैं. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर नसीम कौन हैं? बता दें कि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी नजर आ चुके हैं.
‘तारक मेहता…’ में निभाया था किरदार
नसीम मुगल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हर चीज वह वहां शेयर करते रहते हैं. हालांकि, उनके बहुत ज्यादा फॉलोवर्स नहीं है. लेकिन धुरंधर के बाद वह काफी चर्चा में आ गए हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के कई छोटे छोटे क्लिप भी मौजूद है. इस शो में उन्होंने गड़ा मैकेनिक मनु भाई का किरदार अदा किया था. एक वीडियो में वह स्कूटर सखाराम को ठीक करते हुए नजर आए. शो के अलावा वह चेकमेट‘, ‘रक्षकः इंडियाज ब्रेव्स‘ समेत कई सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं.

