विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ख़बरों की मानें तो एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म में चिरंजीवी परशुराम के रोल में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का नाम ‘महावतार’ होगा जिसे स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक (Amar Kaushik) बना रहे हैं. इससे पहले विक्की फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए थे. ख़बरों की मानें तो फिल्म में परशुराम का रोल निभाने के लिए विक्की पूरी तरह से सात्विक और अध्यात्मिक लाइफस्टाइल अपनाने वाले हैं और इस दौरान वो शराब और नॉनवेज से दूर रहेंगे.
शराब और नॉनवेज से बना लेंगे दूरी
प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स की मानें तो इस फिल्म को अगले साल के मध्य में शुरू किया जाएगा. फिल्म के फ्लोर पर आने से पहले विधिवत पूजा होगी और फिल्म के लिए खास तौर पर विक्की और अमर कौशिक शराब और नॉनवेज छोड़ देंगे. इस सोर्स ने दावा किया है कि फिल्म महावतार एक बड़ा प्रोजेक्ट है और इसमें पूरे फोकस और डेडिकेशन की जरूरत है जिसे ध्यान में रखते हुए विक्की कौशल और अमर ने ये फैसला किया है.
भगवान् परशुराम के प्रति सम्मान प्रकट करने लिए निर्णय
बताया जा रहा है कि अमर कौशिक ने अपनी फ़ूड हैबिट्स में बदलाव लाना शुरू भी कर दिए हैं. हालांकि, विक्की कौशल फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग खत्म होने के बाद शराब और नॉनवेज से दूरी बना लेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर ने यह निर्णय चिरंजीवी परशुराम के प्रति अपने सम्मान को प्रकट करने के लिए लिया है.

