When and Where to Watch Thamma: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म ने जमकर कमाई की है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मानें तो थामा बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. कुल मिलाकर कहें तो आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिनेमाघरों में तगड़ी कमाई कर रही है. इन्हीं सब के बीच थामा की ओटीटी रिलीज को लेकर भी बातें चलनी शुरू हो गई हैं.
कब ओटीटी पर रिलीज होगी थामा फिल्म?
आदित्य सरपोतदार डायरेक्टेड थामा ने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्मों को लेकर एक मोड़ दे डाला है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में जो लोग थामा को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं और ऑनलाइन स्ट्रीम का इंतजार कर रहे हैं तो उनका यह इंतजार लंबा हो सकता है. क्योंकि, अभी मेकर्स फिल्म को इतनी जल्दी ओटीटी पर रिलीज नहीं करने जा रहे हैं.
जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा ओटीटी पर दिसंबर 2025 में दस्तक दे सकती है. हालांकि, मेकर्स ने थामा की ओटीटी रिलीज को लेकर अभी तक कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. क्योंकि, फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में अच्छी-खासी कमाई कर रही है.
किस ओटीटी पर रिलीज होगी थामा फिल्म?
जीक्यू इंडिया के मुताबिक, हॉरर-कॉमेडी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है. इतना ही नहीं, डीएनए की एक रिपोर्ट कुछ समय पहले वायरल हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि दिसंबर के पहले हफ्ते में ओटीटी पर अर्ली एक्सेस रेंटल पर थामा देखी जा सकेगी. बता दें, अभी मैडॉक फिल्म्स या अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से थामा की ओटीटी रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 30 साल की होते ही हसीना ने सारे कपड़े उतारे, रेत पर लेटकर दिया ‘न्यूड’ पोज
क्या है थामा की कहानी?
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में बैताल और एक आम शख्स की कहानी देखने को मिली है. ऐसे तो अब तक मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में भूत, भूतनी, चुड़ैल देखने को मिले हैं. लेकिन, थामा में बेताल की एंट्री ने इंप्रेस किया है. थामा में एक आम शख्स को बैताल से प्यार हो जाता है और फिर उसकी थामा बनने की जर्नी शुरू होती है.
ये भी पढ़ें: ‘हीरो हीरोइन की ज़िप खोलता है’-जब रवीना ने ठुकरा दी शाहरुख़ की फिल्म, जूही चावला की हुई चांदी

