Thamma Box Office Collection: Ayushmann-Rashmika की फिल्म का जलवा, दूसरे दिन भी बंपर कमाई

Thamma Box Office Collection Day 2: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी थामा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. जानिए दूसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की और क्या बनेगा वीकेंड कलेक्शन का अनुमान.

Published by Shraddha Pandey

Thamma movie earnings: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म थामा (Thamma) इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन से दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. हॉरर और कॉमेडी के इस यूनीक मिक्स ने फैन्स को खूब एंटरटेन किया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग शानदार रही, और अब दूसरे दिन एक बार फिर साबित कर दिया कि कंटेंट अगर दिलचस्प हो तो स्टार पावर अपने आप काम करती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन करीब 10.75 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन की 9.8 करोड़ की ओपनिंग के साथ मिलाकर अब तक का कुल कलेक्शन 20.55 करोड़ पहुंच चुका है. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है.

आयुष्मान-रश्मिका की कैमिस्ट्री दमदार

आयुष्मान की यह फिल्म एक छोटे शहर की कहानी है. जहां डर और ड्रामा के बीच हंसी की खुराक लगातार मिलती रहती है. रश्मिका के साथ उनकी कैमिस्ट्री फ्रेश लग रही है, वहीं म्यूज़िक और डायलॉग्स सोशल मीडिया पर पहले से ही वायरल हैं.

Related Post

साल की सबसे बड़ी फिल्म?

फिल्म के कलेक्शन को देखकर माना जा रहा है कि Thamma आयुष्मान के करियर की टॉप ग्रोसर फिल्मों में शामिल हो सकती है. अब सभी की नज़रें वीकेंड के टोटल पर हैं. अगर ग्रोथ जारी रही, तो Thamma साल की सबसे मज़ेदार सरप्राइज़ हिट बन सकती है.

सनडे कलेक्शन पर टिकी नजरें

अब सबकी नजरें रविवार के कलेक्शन पर टिकी हैं. फिल्म ट्रेंडिंग ग्राफ के मुताबिक, Thamma तीसरे दिन 12 से 13 करोड़ तक का बिज़नेस कर सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो फिल्म का वीकेंड टोटल करीब 33 करोड़ तक पहुंच जाएगा. जो कि आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्मों की तुलना में बेहद मजबूत ओपनिंग मानी जाएगी. मल्टीप्लेक्स सिटीज़ में फिल्म का ऑक्यूपेंसी रेट लगातार बढ़ रहा है, जबकि छोटे सेंटर्स में भी ग्रोथ दिखी है. अगर ये मोमेंटम सोमवार तक बना रहा, तो Thamma एक क्लीन हिट घोषित की जा सकती है.

Shraddha Pandey

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026