सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने किए चौंकाने वाले खुलासे, बोलीं-दो लोगों ने की थी भाई की हत्या

एक पॉडकास्ट में पहुंची श्वेता ने कहा कि दो साइकिक्स ने उन्हें बताया है कि सुशांत का मर्डर हुआ है जिसमें दो लोग शामिल थे.

Published by Kavita Rajput

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की डेथ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. श्वेता ने कहा है कि सुशांत की मौत सुसाइड से नहीं हुई थी. एक पॉडकास्ट में पहुंची श्वेता ने कहा कि दो साइकिक्स ने उन्हें बताया है कि सुशांत का मर्डर हुआ है जिसमें दो लोग शामिल थे. 

श्वेता ने सुसाइड थ्योरी पर खड़े किए सवाल
श्वेता ने सुशांत की मौत को आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए कहा, आत्महत्या कैसे हो सकती है? जो फैन था और जो बेड था उसमें डिस्टेंस ही इतना नहीं था कि कोई इंसान अपना पैर लटका सके. वहां पे डिस्टेंस नहीं था. अगर आपको आज सुसाइड करना है, स्टूल का यूज करेंगे न?अगर डिस्टेंस है, स्टूल यूज करोगे, स्टूल पे चढ़ोगे. स्टूल जैसा कुछ नहीं था वहां पे. अगर आप उनका निशान भी देखोगे न, वो दुपट्टे के निशान ही नहीं हैं. जो चीज़ उसने यूज की, वो कपड़े का निशान ही नहीं है. पतली सी चेन का निशान है.

Related Post

दो साइकिक्स ने किया अप्रोच 
श्वेता के मुताबिक, सुशांत की डेथ के बाद दो साइकिक्स ने उनसे संपर्क किया था. श्वेता ने कहा, मुझे जिन लोगों ने अप्रोच किया,साइकिक ने…एक तो अमेरिका की साइकिक थीं, वह मुझे जानती भी नहीं हैं, न ही वो सुशांत की मौत के बारे में कुछ जानती थीं. वो अमेरिकन थी, वो बोलती हैं, उसका मर्डर हुआ है. दो लोग आए थे. 

दूसरी साइकिक मुंबई की थी और उन्होंने एक लैटर के जरिए मुझसे संपर्क किया था. श्वेता ने कहा, मुझे उनके बारे में कुछ नहीं पता था. उन्होंने भी वही बात कही जो पहली साइकिक ने कही थी, आप बताओ कैसे मैच करेगी ये दोनों बातें?उन्होंने बोला दो लोग आए थे जो कि मर्डर करके गए हैं. 

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं परिवार 
बता दें कि हाल ही में इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में किसी फ़ाउल प्ले से इंकार किया है. उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रबर्ती को क्लीन चिट दी है और उनपर लगे आत्महत्या के लिए उकसाने, पैसों की धोखाधड़ी और गबन के आरोपों को गलत करार दिया है. सुशांत की जून 2020 में मौत हो गई थी. उनका शव उनके मुंबई स्थित घर में पंखे से लटका हुआ मिला था जिसके बाद कयास लगाए गए कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली थी.परिवार ने उस दौरान रिया पर सुशांत की हत्या करवाने सहित कई आरोप लगाए थे.

Kavita Rajput

Recent Posts

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026