सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जल्द ही ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो (Two Much With Kajol and Twinkle) में नजर आएंगी. इस चैट शो में सोनाक्षी अपने पति ज़हीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के बारे में बात करती नजर आएंगी. शो में सोनाक्षी ने बताया है कि उन्हें कब और कैसे इस बात का आभास हुआ कि वे ज़हीर से ही शादी करेंगी. आपको बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत 23 जून 2024 को शादी की थी.
सोनाक्षी को पहली नजर में ही भा गए थे जहीर
शो में सोनाक्षी ने खुलासा किया कि उन्हें पहली ही बार में ये पता चल गया था कि ज़हीर ही वो शख्स हैं जिसके साथ उन्हें जिंदगी बिताना है. एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मैंने जब उन्हें पहली बार देखा तो मुझे एकदम से लगा कि यही वो है जिसके साथ मुझे अपनी आगे की जिंदगी बिताना है. सिर्फ एक महीने में ही मैंने उन्हें बता दिया था कि मैं सिर्फ तुमसे ही शादी करूंगी और सात सालों बाद हमने शादी कर ली’. सोनाक्षी और जहीर की शादी खासी चर्चाओं में रही थी. शादी के दौरान सोनाक्षी ने अपनी मां की साड़ी पहनी थी.
शादी को लेकर पहले से सोच रखा था सोनाक्षी ने
सोनाक्षी ने शादी को ट्रेडिशनल ही रखा था. एक्ट्रेस बताती हैं, ‘मैंने अपने लिए ये विजन पहले से सोच रखा था, मैं कुछ ऐसा चाहती थी जो ताउम्र याद रख सकूं. तो मैंने तय किया कि शादी में मैं अपनी मां की साड़ी पहनूंगी’. सोनाक्षी आगे बताती हैं कि इसके बाद मैं अपनी मां के पास गई और उनसे कहा कि मां अपनी साड़ियां दिखाइए और सिर्फ 5 मिनट के अंदर मैंने वो साड़ी सिलेक्ट कर ली थी जो मुझे अपनी शादी में पहनना थी. ये एक खूबसूरत ऑफ वाइट चिकनकारी साड़ी थी’.

