Palash Muchhal Smriti Mandhana Wedding 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मांधना और उनकी टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) जीतकर इतिहास रच दिया है. 25 वर्षों के बाद आईसीसी महिला विश्वकप को नया चैंपियन मिला है. अब आप सोच रहे होंगे आखिर हम स्मृति मांधना की बात क्यों कर रहे हैं तो चलिए बतातें हैं. दरअसल, पूरा मामला ये है कि स्मृति मांधना बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. आपकी याद को ताजा करने के लिए बता दें कि स्मृति मांधना 30 वर्षीय बॉलीवुड संगीतकार, कंपोजर और फिल्म निर्माता पलाश मुच्छल से शादी करने वाली है.
स्मृति मांधना और पलाश बहुत जल्द करेंगे शादी (Smriti Mandhana and Palash will get married very soon)
जानकारी सामने आ रही है कि पलाश 2019 से 29 वर्षीय क्रिकेटर स्मृति मांधना को डेट कर रहे हैं और अब अपनी शादी की तैयारियों को लेकर सुर्खियों में हैं. भारतीय क्रिकेटर स्मृति मांधना बॉलीवुड संगीतकार पलाश मुच्छल से शादी करने वाली हैं, जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति 2025 तक ₹20-41 करोड़ के बीच है. मुच्छल एक संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं. इसके अलावा अगर स्मृति मांधना की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति ₹32-34 करोड़ आंकी गई है.
पलाश मुच्छल की नेटवर्थ कितनी है? (What is the net worth of Palash Muchhal?)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 तक पलाश मुच्छल की कुल संपत्ति ₹20-41 करोड़ के बीच होने का अनुमान है. उनकी आय संगीत रचना, फिल्म निर्माण और उनकी रचनात्मक परियोजनाओं से प्राप्त रॉयल्टी से होती है.
यह भी पढ़ें :-
ये रात भूल नहीं पाएंगे….Women’s World Cup 2025 जीतने पर खुशी से झूमे स्टार्स, कह दी ऐसी बात
स्मृति मांधना की नेटवर्थ कितनी है? (What is the net worth of Smriti Mandhana?)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति मांधना की कुल संपत्ति ₹32-34 करोड़ आंकी गई है. अगर उनके आय स्रोत की बात करें तो वो क्रिकेट करियर और ब्रांड एंडोर्समेंट से ये कमाई करती है.
कौन हैं पलाश मुच्छल? (Who is Palash Muchhal?)
पलाश मुच्छल का जन्म 22 मई 1995 को हुआ है. जो एक भारतीय संगीतकार, फिल्म निर्माता और समाजसेवी हैं. अपनी बहन पलक मुच्छल के साथ वह हृदय शल्य चिकित्सा (cardiac surgery) की जरूरत वाले बच्चों के लिए धन जुटाने के लिए भारत और विदेशों में स्टेज शो करते हैं और 2013 तक ₹2.5 करोड़ (US$390,000) से ज्यादा की राशि जुटा चुके हैं.
पलाश मुच्छल का करियर (Career of Palash Muchhal)
पलाश मुच्छल ने ढिश्कियाऊं (2014) से बॉलीवुड में शुरुआत की और भूतनाथ रिटर्न्स, अमित साहनी की लिस्ट जैसी फिल्मों और ‘पार्टी तो बनती है’ और ‘तू ही है आशिकी’ जैसे हिट गानों के लिए संगीत दिया है. 18 साल की उम्र में वह बॉलीवुड के सबसे कम उम्र के संगीतकार बन गए और गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें :-

