गानों के लिए नहीं, हजारों के दिल धड़काने के लिए Palak Muchhal के नाम Guinness World Record

Palak Muchhal News: पलक मुच्छाल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है. लेकिन, उनका नाम गानों की वजह से नहीं, बल्कि 3 हजार 800 बच्चों की हार्ट सर्जरी फंड करने के लिए गिनीज बुक में दर्ज किया गया है.

Published by Prachi Tandon

Palak Muchhal Guinness World Record: कौन तुझे, मेरी आशिकी और प्रेम रतन धन पायो जैसे फिल्मी गानों से पहचान बनाने वालीं सिंगर पलक मुच्छल ने एक बड़ा कारनामा कर डाला है. पलक मुच्छल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है. लेकिन, कमाल की बात यह है कि सिंगर का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उनकी सुरीली आवाज या गानों के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने की वजह से हुआ है. पलक मुच्छल ने एक नहीं, बल्कि 3 हजार 800 लोगों की जान बचाई है जिसकी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. 

पलक मुच्छल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

दरअसल, पलक मुच्छल अपने भाई पलाश मुच्छल के साथ एक चैरिटेबल फाउंडेशन चलाती हैं. इस फाउंडेशन से वह गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी को फंड करती हैं. सिंगर का यह फाउंडेशन पूरे भारत में काम करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलक मुच्छल अब तक 3 हजार 800 गरीब बच्चों की दिल की सर्जरी के लिए फंड कर चुकी हैं. 

कमाई का बड़ा हिस्सा कर देती हैं बच्चों के नाम

A post shared by Palak Muchhal (@palakmuchhal3)

Related Post

रिपोर्ट्स की मानें तो, सिंगर पलक मुच्छल अपने कॉन्सर्ट्स की कमाई का बड़ा हिस्सा सीधी तौर पर बच्चों की सर्जरी के लिए देती हैं. पलक का ऐसा मानना है कि उनके लिए म्यूजिक सिर्फ नाम और अवॉर्ड्स के लिए नहीं है, बल्कि दूसरों की मदद के लिए भी है. 

ये भी पढ़ें: कैसी है Dharmendra की तबीयत? Sunny Deol की टीम ने दिया अपडेट, कहा- सेहत के लिए दुआ करें…

कहां से मिली पलक मुच्छाल को प्रेरणा?

इंदौर में जब पलक मुच्छल बड़ी हो रही थीं, तब से ही वह गरीब और वंचितों के लिए कुछ करना चाहती थीं. पलक एक बार ट्रेन से सफर कर रही थीं, तब उन्होंने एक बच्चों की टोली को देखा जो भूखे, नंगे पैर थे और जीने के लिए संघर्ष कर रहे थे. यह नजारा पलक मुच्छल को अंदर तक झकझोर गया और तब उन्होंने खुद से वादा किया कि वह एक दिन ऐसे बच्चों की जरूर मदद करेंगी. सालों बाद जब वह बड़ी हुईं और उन्होंने नाम कमाया तब उन्होंने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा गरीब और वंचित परिवार से आने वाले बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए देना शुरू कर दिया.  

ये भी पढ़ें: Dharmendra के बाद उड़ी 71 साल के Jackie Chan के निधन की अफवाह, जानें कैसी है सुपरस्टार की हालत

Prachi Tandon

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026