इंटीमेट सीन में होठों पर होठ रख बहक गए Sidharth Malhotra, डायरेक्टर बोलता रहा कट नहीं रुके एक्टर…

Sidharth Malhotra Movies: सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी एक फिल्म के इंटीमेट सीन में इतना बहक गए थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कब डायरेक्टर कट-कट बोलता रह गया.

Published by Prachi Tandon

Sidharth Malhotra Intimate Scene: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह जब भी स्क्रीन पर नजर आते हैं तो फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं. सिद्धार्थ ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें रोम-कॉम से लेकर एक्शन भी शामिल हैं. लेकिन, आज हम यहां सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) की फिल्मों या उनकी एक्टिंग स्किल्स के बारे में नहीं बल्कि, उनसे जुड़ा ऐसा किस्सा लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर शायद फैंस को झटका भी लग सकता है. 

किसिंग सीन में बहक गए थे Sidharth Malhotra!

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra Movie) की साल 2017 में एक फिल्म आई थी ए जेंटलमैन. इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ जैक्लीन फर्नांडिस लीड रोल में नजर आई थीं. सिद्धार्थ और जैक्लीन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी. लेकिन, इस फिल्म का एक किस्सा है जिसे सालों बाद आज भी याद किया जाता है. 

यह किस्सा है सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैक्लीन (Jacqueline Fernandez) के किसिंग सीन में बहक जाने का. जी हां, सिद्धार्थ और जैक्लीन स्टारर फिल्म ए जेंटलमैन में दोनों एक्टर्स के बीच भर-भरकर इंटीमेट सीन्स हैं. जिनमें से एक सीन शूट करते समय सिद्धार्थ मल्होत्रा इतना बहक गए थे कि उन्हें डायरेक्टर का कट ही सुनाई नहीं दिया. 

डायरेक्टर ने खुल खोला था राज!

Related Post

ए जेंटलमैन के डायरेक्टर राज ने एक इंटरव्यू दिया था और बताया था कि फिल्म के इस किसिंग सीन को सेंसर बोर्ड ने भी नहीं हटाया था. फिर डायरेक्टर राज ने शूट का किस्सा बताते हुए कहा, सिद्धार्थ और जैकलीन (Sidharth and Jacqueline Movie) को किसिंग शूट करना था. दोनों ने शूट शुरू किया और सीन पूरा हो गया. डायरेक्टर ने आगे बताया, उन्होंने सीन के पूरा होने के बाद कई बार कट-कट कहा लेकिन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैक्लीन अपने आप में इतना खो गए कि उन्हें आवाज ही सुनाई नहीं दी.  

हालांकि, जब उन्हें अहसास हुआ सीन खत्म हो गया तब जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez Movie) को असहजता महसूस होने लगी थी. वहीं, अपने इस किसिंग सीन पर जैकलीन ने कहा था कि डायरेक्टर इस किसिंग सीन को अलग-अलग एंगल से शूट करने वाले थे.इसलिए वह और सिद्धार्थ काफी देर तक समझते रहे कि अभी भी शूट हो रहा. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्में

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra Movies) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद एक्टर ने हंसी तो फंसी, द विलेन, ब्रदर्स, कपूर एंड सन्स, बार-बार देखो, ए जेंटलमैन, अय्यारी, जबरिया जोड़ी, मरजावां, शेरशाह, थैंक गॉड, मिशन इम्पॉसिबल और योद्धा में अपना हुनर दिखा चुके हैं. एक्टर हाल ही में जाह्नवी कपूर के साथ परम सुंदरी में भी नजर आए हैं.

Prachi Tandon

Recent Posts

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026