बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में नजर आई थीं. इस पदयात्रा से शिल्पा के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया था. यूजर्स का मानना था कि धर्म की आड़ में एक्ट्रेस अपनी इमेज सुधारने की कोशिश में लगी हुई हैं. शिल्पा की ट्रोलिंग उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को रास नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्रोलर को करारा जवाब दिया.
क्या कहा था ट्रोलर ने?
सबसे पहले आपको बताते हैं कि ट्रोलर ने क्या लिखा था जिससे राज कुंद्रा भड़क गए और उन्होंने फिर ट्रोल करने वाले को जमकर खरीखोटी सुनाई. दरअसल, ट्रोलर ने धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा से राजपाल यादव, शिल्पा शेट्टी, एकता कपूर और शिखर धवन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि जो भी इस पदयात्रा में शामिल हुए हैं, उनपर पिछले समय में कुछ न कुछ आरोप लगे हैं या फिर ये लीगल मामलों में फंसे हुए हैं. ट्रोलर ने आगे दावा किया कि ऐसे धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनकर ये सेलेब्स अपनी इमेज चमकाने और दुनिया की नजर में खुद को पाकसाफ बताने की कोशिश कर रहे हैं.
राज कुंद्रा को रास नहीं आया कमेंट
सोशल मीडिया यूजर का ये कमेंट राज कुंद्रा को रास नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, अंधेरे में जीने वाले लोग ही सबसे ज़ोर से चिल्लाते हैं. एक सच्चाई समझ लीजिए—इल्ज़ाम फैसले नहीं होते, और सुर्खियां न्याय नहीं होती हैं. कुछ लोग आस्था में शांति ढूंढते हैं, कुछ ट्रोलिंग में शोर. अगर सनातन के लिए खड़े होना, भक्ति दिखाना या किसी आध्यात्मिक मौके का समर्थन करना आपको परेशान करता है, तो शायद समस्या हममें नहीं… बल्कि आपके अपने दिल की कड़वाहट में है. कानून अपना काम करेगा, सच को सामने आने में समय लगेगा, और तुम जैसे ट्रोल स्क्रीनशॉट लेते रहोगे—सिर्फ अपने डोपामाइन के लिए. खुश रहो. वाहेगुरु.

