अवॉर्ड सेरेमनी पर शाहरुख ने ऐसे संभाला रानी का पल्लू, फैंस के लिए रीक्रिएट हो गया ‘राहुल-टीना’ वाला मोमेंट

Shah Rukh Khan-Rani Mukerji Pics: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को 23 सितंबर को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. इस मौके पर बड़े-बड़े सितारे नजर आए. लेकिन, सारी लाइमलाइट उनकी पसंदीदा जोड़ी, यानी 'कुछ-कुछ होता है' के टीना और राहुल ने चुराई. कैमरे में ऐसे कई मोमेंट्स कैद हुए जिसे सोशल मीडिया पर फैंस बार-बार देख रहे हैं.

Published by Shraddha Pandey

SRK Rani friendship: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के बीच 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (71st Netional Film Award Ceremony) में एक दिल छूने वाला पल सामने आया. जहां एक ओर ये दोनों सितारे अपने-अपने अभिनय के लिए अवॉर्ड रिसीव कर रहे थे. वहीं, दूसरी ओर उनके बीच की दोस्ती और आपसी प्यार ने इस इवेंट को और भी खास बना दिया. जी हां, इनको साथ देख लोगों को कुछ कुछ होता है के टीना और राहुल की याद आ गई.

23 सितंबर 2025 को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस इवेंट में रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म ‘Mrs. Chatterjee vs Norway’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार प्राप्त हुआ. जबकि, शाहरुख को उनकी फिल्म जवान (Jawan) के लिए बेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड मिला. यह दोनों के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार था, और इस उपलब्धि ने उनके करियर में एक नया अध्याय जोड़ा.

‘राहुल-टीना’ वाला एवरग्रीन मोमेंट

समारोह के दौरान, एक स्पेशल मोमेंट में शाहरुख ने रानी मुखर्जी की साड़ी का आंचल संभाला, जबकि रानी ने उनके बालों को संवारते हुए उन्हें सहेजा. यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और फैंस ने इसे ‘राहुल-टीना’ के मशहूर 90s वाली मोमेंट करार दिया. एक फैन ने लिखा, “एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे SRK बाबू?” तो वहीं, एक अन्य ने लिखा “बस अंजलि की कमी है.”   

लोगों को याद आईं कुछ कुछ होता है की अंजलि

इन दोनों सितारों की यह दोस्ती और आपसी सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत संबंधों को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि फिल्म इंडस्ट्री में सफलता के साथ-साथ संबंधों की भी अहम जगह है. उनकी यह केमिस्ट्री और एक-दूसरे के प्रति स्नेह ने इस इवेंट को यादगार बना दिया. सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.

Shraddha Pandey

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025