शाहरुख़ के इस ‘स्टूडेंट’ को मनहूस कहने लगे थे लोग, सक्सेस का 25 साल किया इंतजार, अब बना ‘फैमिली मैन’ में विलेन!

बॉलीवुड में कई स्टार्स को सक्सेस पाने में लंबा वक्त लग गया और एक्टर जुगल हंसराज उनमें से एक हैं. कभी शाहरुख़ खान के साथ मोहब्बतें में काम कर चुके जुगल अब द फैमिली मैन 3 से सुर्खियां बटोर रहे हैं. जानिए उन्हीं की कहानी...

Published by Kavita Rajput

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक मोहब्बतें (Mohabbatein) को हाल ही रिलीज हुए 25 साल पूरे हुए हैं. इस फिल्म में शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों के अलावा कई न्यूकमर्स नजर आए थे. इनमें उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल, शमिता शेट्टी, किम शर्मा, प्रीति झंगियानी और जुगल हंसराज का नाम शामिल था. जुगल ने फिल्म में शाहरुख़ के स्टूडेंट का किरदार निभाया था. इस फिल्म में नजर आए ज्यादातर लॉन्च हुए न्यूकमर्स का बॉलीवुड में करियर बाद में कुछ खास नहीं रहा जिनमें से एक नाम जुगल का भी था. हालांकि इसके बावजूद जुगल ने हार नहीं मानी और अब उनकी मेहनत रंग ला रही है.

दरअसल, जुगल हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट वेब सीरीज फैमिली मैन 3′ (The Family Man 3) में निगेटिव किरदार से सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनके काम की जबरदस्त तारीफ हो रही है. ऐसा मानिए कि 25 साल के इंतजार के बाद जुगल को वो सक्सेस और शोहरत मिल रही है जिसके वो इंतजार में थे.

चलिए नजर डालते हैं कि मोहब्बतें के बाद जुगल हंसराज की कैसी थी लाइफ और उन्होंने क्या-क्या किया?

चाइल्ड आर्टिस्ट थे जुगल

जुगल हंसराज का जन्म 26 जुलाई, 1972 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. वह पूर्व इंडियन क्रिकेटर प्रवीण हंसराज के बेटे हैं. जुगल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1983 में फिल्म ‘मासूम’ से की थी जब वह 10 साल के थे. इस फिल्म में नसरुद्दीन शाह और शबाना आजमी जैसे दिग्गज सितारे थे. उर्मिला मातोंडकर उनकी बहन बनी थीं. इसके बाद जुगल को 1986 में रिलीज हुईकर्माऔरसल्तनतमें भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर देखा गया. उन्हें कई एड कैम्पेन में भी देखा गया. जुगल ने 1994 में फिल्म ‘आ गले लग जा’ से बतौर हीरो कदम रखा था. इस फिल्म में उर्मिला उनकी हीरोइन थीं जो कि फिल्म मासूम में उनकी बहन बनी थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. 1995 में उनकी दूसरी फिल्म पापा कहते हैं रिलीज हुई जिसमें उनकी हीरोइन मयूरी कांगो थी. इस फिल्म का गाना घर से निकलते ही…कुछ दूर चलते ही…काफी फेमस हुआ था. नीली आंखों वाले चॉकलेटी लड़की की इमेज में इस फिल्म में जुगल को पसंद किया लेकिन फिल्म फ्लॉप रही.

मोहब्बतें ने दिलाया बड़ा ब्रेकथ्रू

2000 में रिलीज हुई मोहब्बतें में जुगल समीर शर्मा का रोल निभाकर चर्चा में आ गए. शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ काम करके जुगल को भी अपना करियर पटरी पर आता दिखने लगा लेकिन आगे चलकर ऐसा नहीं हुआ. बताते हैं कि इस फिल्म के बाद जुगल ने करीब 40 फिल्में साइन की थीं लेकिन उनमें से लगभग कई फिल्में न पूरी हुईं और न ही रिलीज हो पाईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वजह से जुगल को बॉलीवुड में यानी मनहूस का टैग दे दिया गया जो कि उनके लिए काफी मुसीबत भरा साबित हुआ.

Related Post

बुरे समय में नहीं मानी हार

जुगल ने अपने करियर फेलियर को लेकर कभी हार नहीं मानी. वह चुपचाप काम करते रहे. 1998 में उन्होंने ओने दोस्त करण जौहर की पहली फिल्म कुछ कुछ होता है के टाइटल सॉन्ग की धुन बनाई जो कि आगे जाकर करण के धर्मा प्रोडक्शन का थीम टाइटल म्यूजिक बना.

डायरेक्शन में भी आजमाया हाथ

बतौर हीरो सफलता न मिलते देख जुगल ने 2008 में एनिमेटेड फिल्म ‘रोडसाइड रोमियो‘ बनाई जिसके राइटर भी वह खुद थे. इस फिल्म को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला. जुगल ने अपने निर्देशन में यश राज फिल्म्स के बैनर तले दूसरी फिल्म बनाई जिसका नाम प्यार इम्पॉसिबल था. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और उदय चोपड़ा लीड रोल्स में थे. फिल्म फ्लॉप साबित हुई लेकिन जुगल ने अपना संघर्ष जारी रखा. 2017 में उन्होंने बतौर ऑथर अपनी पहले चाइल्ड नॉवेल क्रॉस कनेक्शन:द बिग सर्कस एड्वेंचर लिखी जो कि 2017 में पब्लिश हुई थी. 

काश मैं थोड़ा और स्मार्ट होता…

अपने करियर में संघर्षों को लेकर जुगल ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था तो मुझे कोई गाइडेंस नहीं मिला, मेरे पेरेंट्स या अंकल फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थे, मेरा परिवार बेहद सिंपल था और फिल्म वर्ल्ड मेरे लिए एलियन समान था. इसमें जगह बनाना और घुसना मेरे लिए आसान नहीं था और आज मुझे लगता है कि काश मैंने थोड़े स्मार्टर तरीके से चीज़ें हैंडल की होतीं, लेकिन मैंने अपनी सच्चाई हमेशा कायम रखी और इसमें कुछ गलत नहीं था. मुझे कोई अफ़सोस नहीं है. देखिए दो नजरिए होते हैं. एक कि जो नहीं हुआ उसमें लेकर अफ़सोस जताते रहो और दूसरा जो हुआ, उसके लिए आभारी रहो. मैं यही पॉजिटिव पक्ष देखता हूं और मेरे लोगों को पता है कि मैं क्या हूं. मैं अब भी काम कर रहा हूं.

2016 में किया एक्टिंग में कमबैक

2016 में जुगल ने कहानी 2 के जरिए एक्टिंग में कमबैक किया. इसके बाद भी उन्हें कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाते देखा गया जिनमें लस्ट स्टोरीज 2, बड़े मियां छोटे मियां और 2025 में आई इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां थी. जुगल ओटीटी पर भी एक्टिव रहे. 2023 में उन्हें चर्चित सीरीज मिसमैच्ड में देखा गया जिसमें उन्होंने लीड एक्टर रोहन सर्राफ के पिता की भूमिका निभाई. अब 2025 में वह द फैमिली मैन 3 में द्वारकानाथ के रोल में दिख रहे हैं.

बैंकर से की शादी

जुगल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम फिल्म ‘मोहब्बतें‘ के दौरान एक्ट्रेस किम शर्मा से काफी जुड़ा था हालांकि एक्टर ने कभी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, 2014 में जुगल ने जैस्मिन ढिल्लन नाम एनआरआई इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी कर ली जो कि न्यूयोर्क में सेटल्ड हैं. कपल का एक बेटा है जिसका नाम सिदक है.

Kavita Rajput

Recent Posts

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025