Salman Khan Controversial Pan Masala Ad: सलमान खान ऐसे तो अपने विवादों के लिए अक्सर ही लाइमलाइट में बने रहते हैं. लेकिन, इस बार भाईजान ऐसी मुसीबत में फंस गए हैं जिससे निकलने के लिए उन्हें कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. कमाल की बात यह है कि सलमान खान (Salman Khan) के लिए इस बार काला हिरण या रोड रैश नहीं, बल्कि 5 रुपये की इलायची मुसीबतों की वजह बनी है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है और उनसे कोर्ट ने जवाब भी मांगा है.
सलमान खान को 5 रुपये की इलायची ने फंसाया
ANI की एक रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि भाजपा के नेता और राजस्थान हाईकोर्ट के वकील इंदर मोहन सिंह हनी ने सलमान खान (Salman Khan News) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में ऐसा दावा किया गया है कि सलमान खान ने माउथ फ्रेशनर ब्रांड को सपोर्ट किया है जो सर्वोटेज या गुप्त विज्ञापन से लोगों को गुमराह कर रहा है.
वकील ने अपनी शिकायत में यह दावा किया है कि सलमान खान (Salman Khan Controversy) जिस पान मसाला ब्रांड राजश्री का एड कर रहे हैं, वह अपने विज्ञापनों में केसर वाली इलायची और केसर वाला पान मसाला देने का दावा करता है. लेकिन, 5 रुपये में मिलने वाली इलायची या पान मसाला में केसर होना असंभव है. क्योंकि, एक किलो केसर की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है. ऐसे में उसे 5 रुपये वाली चीज में दिया ही नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें: कई लड़कियों से मशहूर एक्टर के संबंध, पत्नी ने करवाई जासूसी तो पैरों तले खिसक गई ज़मीन
सलमान खान को कोर्ट ने भेजा नोटिस
राजस्थान हाईकोर्ट के वकील का यह भी कहना है कि सलमान खान (Salman Khan Pan Masala Ad) का यह विज्ञापन लोगों को गुमराह कर रहा है. यह पूरी तरह से कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 का उल्लंघन करता है. वकील के दावे और शिकायत के बाद मैन्युफैक्चरिंग कंपनी राजश्री ग्रुप और सलमान खान को नोटिस भेजा गया है. साथ ही जवाब भी मांगा गया है, इस मामले में सुनवाई 27 नवंबर को होगी.
अपनी शिकायत में वकील इंदर मोहन सिंह हनी ने यह भी तर्क दिया है कि सलमान खान युवाओं के आइडल हैं. विदेशों में सेलेब्स कोल्ड ड्रिंक का एड तक नहीं करते हैं, लेकिन यहां तंबाकू और पान मसाला बेचा जा रहा है. यह पूरी तरह से गलत है और पान मसाला की वजह से मुंह का कैंसर होता है.
ये भी पढ़ें: काम नहीं मिला तो एस्कॉर्ट सर्विस देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस, BF ने करवाई जासूसी तो सामने आई काली सच्चाई

