17 साल की एक्ट्रेस को डायरेक्टर ने बनाया शिकार, बोला-रोल चाहिए तो न्यूड हो जाओ

साजिद खान कास्टिंग काउच के मामले में सबसे बदनाम डायरेक्टर हैं, उनपर अनगिनत महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे.

Published by Kavita Rajput

Sajid Khan Casting Couch: बॉलीवुड में ऐसे कई लोग हैं जिनका नाम विवादों से जुड़ चुका है. इनके एक नाम डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) का भी है. फेमस डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) के छोटे भाई साजिद बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने हिम्मतवाला, हमश्कल्स, हाउसफुल 4 जैसी कई सफल फिल्में बनाईं और खासकर कॉमेडी की दुनिया में नाम कमाया लेकिन 2018 में उनका नाम मीटू मूवमेंट से जुड़ा और उनका करियर अर्श से फर्श पर चला गया. 

साजिद पर एक नई तकरीबन 6 से ज्यादा एक्ट्रेसेस ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे, इंडियन मॉडल पॉला भी इनमें से एक थीं. मॉडल ने अपने इन्स्टाग्राम पर साजिद द्वारा किए गए सेक्सुअल हैरेसमेंट की कहानी बयान की थी. पॉला ने बताया था कि साजिद ने फिल्म हाउसफुल4 में रोल देने के बदले उनके साथ गंदी हरकत की थी.

17 साल की मॉडल को कहा-मेरे सामने न्यूड हो जाओ

पॉला ने कहा था, मैं तब 17 साल की थी. उन्होंने मुझे उनके सामने स्ट्रिप करने यानी अपने सारे कपड़े उतारकर न्यूड होने को कहा. इसके अलावा उन्होंने मुझे छूने की भी कोशिश की. उस वक्त मैं चुप रही क्योंकि मुझे अपना घर चलाना था. मैं बच्ची थी इसलिए मैं तब कुछ नहीं कह पाई लेकिन कुछ साल बाद मुझसे बर्बाद नहीं हुआ और मैंने साजिद का पर्दाफाश करने का फैसला किया. ऐसे घटिया लोगों को तो जेल के पीछे होना चाहिए. भगवान जाने उसने कितनी लड़कियों के साथ ऐसा किया होगा. ऐसे लोगों को सिर्फ कास्टिंग काउच ही नहीं बल्कि लोगों के सपने तोड़ने के लिए भी जेल में डालना चाहिए.

Related Post

A post shared by Dimple paul (@paulaa__official)

साजिद को छोड़नी पड़ी थी हाउसफुल 4

बता दें कि 2018 में जब कई लड़कियों ने साजिद पर कास्टिंग काउच के आरोप लगाए तो उन्हें फिल्म हाउसफुल 4 से बतौर डायरेक्टर हटा दिया गया था. उनकी जगह फरहाद सामजी ने बची हुई फिल्म डायरेक्ट की थी. बाद में साजिद खान ने खुद एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इस मामले पर कहा था, जब तक सच सामने नहीं आ जाता वो नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए फिल्म से बतौर डायरेक्टर हट रहे हैं क्योंकि उनपर, उनके परिवार पर और उनके कलीग्स पर उनकी वजह से काफी प्रेशर है.

Kavita Rajput
Published by Kavita Rajput

Recent Posts

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026