जब रेप सीन देते हुए भावनाओं में बह गया ये एक्टर; एक्ट्रेस के साथ जमकर की हाथापाई!

फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ के दौरान राज बब्बर रेप सीन शूट करते समय भावनाओं में बह गए थे. जीनत अमान के साथ हुआ यह सीन इतना रियल लगा कि देखने वाले दंग रह गए. जानिए शूटिंग से जुड़ी पूरी कहानी...

Published by Kavita Rajput

Raj Babbar Zeenat Aman Rape Scene: 80-90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में रेप सीन जरूर शामिल किया जाता था. उस दौर की फिल्मों में  इमोशंस और मसाला डालने के लिए ऐसा किया जाता था. आज हम आपको एक ऐसी ही चर्चित फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग के दौरान एक्टर इतना खो गए थे कि रेप सीन के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस के साथ जमकर हाथापाई की थी. हालांकि, सीन इतना परफेक्ट शूट हुआ कि देखने वाले भी दंग रह गए थे. हम बात कर रहे हैं साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ की जिसे बी.आर चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में राज बब्बर (Raj Babbar), दीपक पाराशर के साथ ही जीनत अमान (Zeenat Aman) और पद्मिनी कोल्हापुरे मुख्य भूमिका में थे. 


रेप सीन देने से पहले घबरा रहे थे राज बब्बर 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज बब्बर को जब बताया गया कि फिल्म में उन्हें एक रेपिस्ट का सीन करना है और जीनत के साथ ये सीन शूट किया जाएगा, तो वे थोड़ा डर गए थे. उन्हें लगा कि कहीं ऐसा ना हो कि इस सीन को करने के चक्कर में उनकी इमेज पर बट्टा लग जाए और फिर उन्हें कभी हीरो का रोल ही ना  मिले. दूसरा, राज बब्बर को इस बात की भी चिंता थी कि जीनत पता नहीं कैसे रियेक्ट करेंगी. बताते हैं कि जब जीनत को इस बात का पता चला तो उन्होंने ना सिर्फ राज बब्बर से बात की बल्कि उनके साथ इस सीन को कैसे बेहतर शूट करना है इसकी प्रैक्टिस तक की. 

Related Post

असल सीन करते समय भावनाओं में बह गए राज बब्बर 

बताते हैं कि जब असल सीन शूट हुआ तब राज बब्बर इस कदर डूब गए कि उन्होंने जीनत अमान के साथ सीन के दौरान जमकर हाथापाई की जिससे उन्हें चोट तक लग गई थी हालांकि, जीनत ने बिना किसी परेशानी के इस पूरे सीन को शूट किया. बाद में जब फिल्म रिलीज हुई तब राज बब्बर की एक्टिंग की सबने बहुत तारीफ की थी.

Kavita Rajput

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026