फिल्म इंडस्ट्री जितनी चमक धमक भारी नजर आती है, उसके पीछे उतनी ही काली सच्चाई छुपी हुई है. हाल ही में प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी (Tanya Puri)ने एक ऐसी ही काली सच्चाई से पर्दा उठाया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. तान्या ने बताया कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस एस्कॉर्ट का काम कर रही है और सालों से अपने पार्टनर को बेवक़ूफ़ बना रही है. तान्या ने किसी एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया लेकिन कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
कॉल गर्ल है एक नामी एक्ट्रेस
दरअसल, हाल ही में तान्या सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं और यहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई बातें शेयर कीं. तान्या ने बॉलीवुड के बारे में कहा, एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है जिसे इंडस्ट्री में ठीक-ठाक टाइम हो गया है. उन्हें अपने करियर में कुछ काम नहीं मिला है लेकिन उनकी इमेज इंडस्ट्री में काफी क्लीन और ऊंचे ओहदे वाली रही है. वह किसी के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में है लेकिन ये सिर्फ शो तक का नाटक है. ये एक्ट्रेस दरअसल एक एस्कॉर्ट यानी कॉल गर्ल की तरह काम कर रही है. वह लोगों से मिलती है और उसके लिए पैसे चार्ज करती है. एक केस है जिसमें वो लड़का हमारे पास आया और उसने कहा, मुझे लगा वो मुझे चीट कर रही है, जब हमने मॉनिटरिंग की तो पता चला वो कई लोगों के साथ इन्वोल्व है. उस एक्ट्रेस का कंपेनियन फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है. वह देश से बाहर भी जाती है और स्पेशल अपीयरेंस देती है क्योंकि उसे हाई लेवल की लाइफस्टाइल पसंद है.
पार्टनर ने नहीं तोड़ा रिश्ता
तान्या ने आगे बताया कि एक्ट्रेस का सच सामने आने के बाद भी पार्टनर ने उससे रिश्ता नहीं तोड़ा. तान्या ने कहा,सच्चाई जानते हुए भी पार्टनर कभी रिलेशनशिप नहीं तोड़ना चाहता. वह बंद दरवाजे के पीछे उससे सवाल-जवाब कर चुका लेकिन रिश्ता नहीं तोड़ा क्योंकि पैसा आ रहा था. जो पैसा एक्ट्रेस कमा रही है, उसके जरिए दोनों जॉइंट बिजनेस चला रहे हैं. तान्या ने कहा, इस तरह के केसेस काफी हाई प्रोफाइल होते हैं और हमें सीक्रेसी बहुत मेंटेन करनी पड़ती है.हम बाकी केसेस में भी पूरी सावधानी बरतते हैं.

