Rida Isfahani Intimate video Leaked: फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए विवादों में फंसना कोई नई बात नहीं है। ये बात पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर भी लागू होती है। कई सारी एक्ट्रेसेस के प्राइवेट वीडियो लीक हो चुके हैं और वो एमएमएस स्कैंडल में फंस चुकी हैं। रिदा इस्फहानी (Rida Isfahani) एक पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने कम उम्र में ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने अभिनय व खूबसूरती से खूब नाम कमाया लेकिन 2016 में एक प्राइवेट वीडियो लीक होने की वजह से उनकी इमेज की काफी किरकिरी हुई। इस वीडियो में रिदा का उत्तेजक अंदाज देखकर फैंस भड़क गए थे और उनसे नाराज भी हो गए थे। बाद में रिदा ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए अपना पक्ष रखा था।
मंगेतर ने लीक किया था वीडियो
एक इंटरव्यू में रिदा ने खुलासा किया था कि वो वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि उनके पूर्व मंगेतर ने लीक किया था। सगाई होने के तीन साल बाद पूर्व मंगेतर ने ऐसी हरकत कर दी थी जब वो अमेरिका गई हुई थीं। रिदा ने कहा कि तब लोगों ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सच्चाई सामने लाने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था। रिदा ने इसके बाद मंगेतर से सगाई तोड़ दी थी। रिदा इस घटना से बेहद आहत हुई थीं और उन्होंने कहा था कि एक्स की इस शर्मनाक हरकत से वो मरते दम तक नहीं उबर पाएंगी। उन्हें इसके साथ ही ताउम्र जीना पड़ेगा और लोग हमेशा उनपर ही उंगली उठाएंगे। रिदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस घटना ने उनके विश्वास को तार-तार कर दिया और मानवता से उनका विश्वास उठ गया। अब उन्हें किसी पर भी विश्वास करने से डर लगता है।
कई टीवी शोज में किया है काम
आपको बता दें कि रिदा ने कई पाकिस्तानी टीवी ड्रामा सीरियल्स में काम किया है। रोज़ मर्रा की जिंदगी और कश मैं तेरी बेटी ना होती जैसे शो से उन्हें पहचान मिली। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों व वीडियोज़ की वजह से चर्चा में रहती हैं। विवादों के बावजूद रिदा की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपने फैंस के लिए नई-नई तस्वीरें और रील्स शेयर करती रहती हैं।

