मिस्ट्री मैन संग कॉन्सर्ट में छाईं Malaika Arora, फैंस बोले ‘नया चैप्टर शुरू’

Malaika Arora With Mystery Man: मलाइका अरोड़ा मुंबई में एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में अपने स्टाइलिश लुक के साथ नजर आईं. अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद अब वो कॉन्सर्ट में एक मिस्ट्री मैन संग लाइमलाइट बटोर रही हैं.

Published by Shraddha Pandey

Malaika Arora Harsh Mehta: बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. हाल ही में वह मुंबई में हुए एनरिक इग्लेसियस (Enrique Iglesias) के कॉन्सर्ट में पहुंचीं. जहां उनका स्टाइलिश लुक और मस्तीभरा मूड सोशल मीडिया पर छा गया. मलाइका ने व्हाइट टैंक टॉप और ब्लू शॉर्ट्स पहन रखे थे, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. कॉन्सर्ट के दौरान उन्हें नाचते, गाते और म्यूजिक का पूरा मज़ा लेते हुए देखा गया.

लेकिन, कॉन्सर्ट की असली चर्चा उनके लुक से ज्यादा उस रहस्यमयी शख्स यानी मिस्ट्री मैन को लेकर रही जो उनके साथ नजर आया. वीडियो में देखा गया कि मलाइका के पास खड़ा एक शख्स, सफेद शर्ट और ब्लू जींस में, उनसे बार-बार बातें कर रहा था. दोनों को शो खत्म होने के बाद साथ में बाहर निकलते भी देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया.

मिस्ट्री मैन को देख आ रहे लोगों के रिएक्शन्स

कुछ लोगों ने तुरंत यह पूछना शुरू कर दिया कि क्या मलाइका ने अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर दी है? कुछ इंस्टाग्राम पेजों ने दावा किया कि वो शख्स हर्ष मेहता हैं, जो कि 33 साल के डायमंड बिजनेसमैन हैं, लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

Related Post

सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई- “कौन हैं ये?”, “क्या मलाइका फिर से डेट कर रही हैं?”, “नया कपल अलर्ट!” जैसे सवाल हर जगह छाए हुए हैं. हालांकि, मलाइका ने अभी तक इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

अर्जुन संग ब्रेकअप के बाद छाईं मलाइका

मलाइका अरोड़ा पहले अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ लंबे रिश्ते में थीं. दोनों ने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर भी ऑफिशियल किया था और कई इवेंट्स व हॉलिडे पर साथ दिखे थे. लेकिन, कुछ समय पहले खबर आई कि दोनों अलग हो गए हैं. अब इस कॉन्सर्ट में मलाइका की एनर्जी और मुस्कुराहट देखकर फैंस मान रहे हैं कि शायद वो अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने के लिए तैयार हैं.

अरबाज खान से टूट चुकी है शादी

इससे पहले मलाइका की शादी अभिनेता अरबाज़ खान से हुई थी. दोनों ने 1998 में शादी की थी और उनका एक बेटा है, अरहान. साल 2016 में दोनों अलग हो गए, लेकिन आज भी अच्छे दोस्त हैं और बेटे की परवरिश साथ मिलकर करते हैं.

Shraddha Pandey

Recent Posts

Parenting Tips: बच्चों को उल्टी दस्त आने पर क्या करें? पीडियाट्रिशियन ने बताया इसे ठीक करने का आसान तरीका

Parenting Tips: पीडियाट्रिशियन कहती हैं, जब बच्चे को उल्टी-दस्त, फीवर, स्टमक इंफेक्शन हो सकता है.…

December 5, 2025

Bride Groom and Friend Dance: दोस्त की शादी में दिल खोल कर नाचा शख्स, दूल्हा भी हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, Video वायरल

Bride Groom and Friend Dance At Wedding: पंजाबी शादी में दूल्हा, दुल्हन और दोस्त ने…

December 5, 2025

Guru Gochar 2025: गुरु मिथुन राशि में वक्री, इन राशियों को 1 जून तक देंगे लाभ

Guru Gochar 2025: गुरु देव बृहस्पति बुध की राशि मिथुन में आज यानि 5 दिसंबर…

December 5, 2025

Bengaluru Metro News: मेट्रो स्टेशन से कूद कर शख्स ने मौत को लगाया गले, बेंगलुरु में मचा हंगामा, पर्पल लाइन हुई बाधित

Bengaluru Metro News: बेंगलुरु के केंगरी स्टेशन से एक दिल दहला देने वाली खबर आ…

December 5, 2025