Honey Singh Chillgum Songs: फिटनेस और ग्लैमरस अवतार से हमेशा ही सुर्खियों का हिस्सा रहने वालीं मलाइका अरोड़ा ने इस बार हदें ही पार कर डाली हैं. 50 की उम्र में मलाइका ने शर्म और हया भूलकर ऐसा डांस किया है, जिसे पब्लिक प्लेस में देखना तो दूर गलती ही घर पर भी चला लिया तो आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे. मलाइका अरोड़ा और हनी सिंह का नया गाना चिलगम रिलीज किया गया है, जिसमें मल्ला ऐसे-ऐसे डांस मूव्स कर रही हैं, जिन्होंने विवाद खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
मलाइका अरोड़ा और हनी सिंह का गाना बना नया विवाद
हनी सिंह का नए म्यूजिक एल्बम 51 Glorious Days का गाना चिलगम सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. यह गाना हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी को मिक्स करके बनाया गया है. चिलगम गाने में जहां एक तरफ हनी सिंह अपने लिरिक्स पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ चिंगम खाते हुए और ब्लैक कलर की नेट वाली सेक्सी ड्रेस पहन मलाइका अरोड़ा ने ऐसे-ऐसे चीप डांस मूव्स किए हैं, जिन्हें फैमिली के साथ देखना भारी पड़ सकता है.
चिलगम गाने में मलाइका अरोड़ा और हनी सिंह की हॉट कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है. लेकिन, मलाइका को इस तरह हदें पार करते और वल्गर डांस करते देख लोगों के होश उड़ गए हैं, जिसके बाद वह बॉलीवुड डीवा के लिए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लोगों को मलाइका का यह अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया है, इतना ही नहीं कुछ का यह भी कहना है कि कोरियोग्राफी अश्लील और जबरदस्ती इस तरह की बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: Haq या The Girlfriend…किसके पक्ष में आया फैसला, ‘जटाधारा’ के तो बज गए बारह
सोशल मीडिया से हटाना पड़ा टीजर
चिलगम गाने में मलाइका कभी बोल्ड स्टेप्स करती नजर आ रही हैं, तो कभी हनी सिंह की गोद में बैठी अजीब हरकतें करती दिख रही हैं. एक सीन में तो मलाइका ने अपनी बैक हनी सिंह की तरफ कर ऐसे हिलाई है, जिसे देख कोई भी शर्म से अपनी आंखें बंद करने को मजबूर हो जाएगा. बता दें, मलाइका अरोड़ा और हनी सिंह के चिलगम गाने को लेकर विवाद टीजर रिलीज के बाद से छिड़ा हुआ है. विवाद जैसे-जैसे बढ़ा उसे देखते हुए चिलगम का टीजर इंस्टाग्राम से हटा दिया गया था. लेकिन, अब पूरा गाना अपलोड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: डायरेक्टर को बाहों में भरकर पोज़ देती दिखीं सामंथा, फोटो देख फैंस बोले-रिश्ता पक्का समझें?

