क्यों होते हैं 7 तारीख में जन्मे लोग भाग्यशाली? Katrina Kaif-Vicky Kaushal की तरह उनके बेटे का भी है मूलांक 7!

Katrina And Vicky Kaushal Baby Boy Birth Date Is 7 November 2025: कैटरीना कैफ आज मां बनी हैं उन्होंने आज 7 नवंबर 2025 के दिन बेटे को जन्म दिया हैं. इस बात की खुशखबरी फैंस को खुद विक्की कौशल ने दी हैं. कहा जाता है कि 7 तारीख के दिन जन्मे लोग भाग्यशाली, क्योंकि उनका मूलांक 7 होता है. इत्तेफाक से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का मुलांक भी 7 है. चलिए जानते हैं यहां कैसे होते हैं मुलांक 7 वालें लोग भाग्यशाली

Published by chhaya sharma

Katrina And Vicky Kaushal Baby Boy Mulank 7: आज 7 नवंबर 2025 के दिन कैटरीना कैफ मां बनी है उन्होंने बेहद खूबसूरत बेटे को जन्म दिया हैं. इस बात की खबर खुद नए पापा बने विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पुर अपने फैंस को दी हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब दोनों ही अपने माता पिता बननेपर बेहद खुश है. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बेटे का जन्म आज 7 तारीख को हुआ है और इसलिए उनके बेटे का मूलांक 7 और इत्तेफाक से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का मुलांक भी 7 है  चलिए जानते हैं यहां कैसे होते हैं मुलांक 7 वालें लोग

आज कैटरीना कैफ बनी मां, दिया बेटे को जन्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई को हुआ है, इसलिए उनका मूलांक 7 बनता है और विक्की कौशल का जन्म 16 मई को हुआ है, इसलिए उनका मूलांक भी 7 हुआ और अब आज कैटरीना कैफ और विक्की कौशल माता पिता बने हैं, उन्होंने नन्हें बेटे को जन्म दिया हैं आज 7 नवंबर हैं, इसलिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बेटे का मूलांक भी 7 हुआ. वहीं 7 नंबर को बेहद शुभ माना जाता है. यही वजह है कि यह नंबर कई लोगों का पसंदीदा होता है. अंकज्योतिष शास्त्र के अनुसार 7 तारीख में जन्मे लोग या फिर जिनका मूलांक 7 हो उन पर ईश्वर की विशेष कृपा रहती है और ऐसे लोगो अत्यंत भाग्यशाली होते हैं. चलिए जानते हैं क्यों खास है मूलांक 7.

क्यों खास है मूलांक 7? 

7 नंबर को बेहद खास इसलिए बतायया गया है, क्योंकि इस दुनिया में 7 समुद्र हैं, 7 अजूबे हैं. 7 सुर हैं, आसमान में भी 7 ऋषि तारामंडल हैं. इंद्रधनुष में भी 7 रंग होते हैं और शादी में भी 7 ही फेरे लिए जाते हैं. इसके अलावा आयु को भी 7 भागों में ही बांटा गया है. कुल 7 कुंडलिनी चक्र होते हैं. सप्ताह में भी 7 दिन होती है. इसलिए ज्योतिषियों के अनुसार 7 अंक बेहद ज्यादा शुभ और भाग्यशाली माना जाता है.

Related Post

कैसे होते हैं मूलांक 7 वाले लोग?

जिस किसी का भी जन्म तारीख 7, 16 और 25 को होती है, उसका मूलांक 7 माना जाता है. इस मूलांक के लोगों बेहद भाग्यशाली होते है और इन्हें जीवन में खूब सफलता मिलती है. इनका भाग्य बेहद तेज होता है. कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की मिलती है. मूलांक 7 वाले लोग बेहद मेहनती होते है और इनका स्वभाव धार्मिक होता हैं. मूलांक 7 वाले लोग हर परिस्थिति को किसी भी तरह अपने पक्ष में कर लेते हैं. इनकी सोच स्वतंत्र होती है और ये आत्मनिर्भर होते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

chhaya sharma

Recent Posts

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का Video वायरल, ताज आमेर में लेंगे सात फेरे; जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

Indresh Upadhyay Marriage: मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर…

December 5, 2025

Breast Implant: स्तन फटने से लेकर इन्फेक्शन तक का डर! यूं ही नहीं Sherlyn Chopra ने हटवाया ब्रेस्ट इम्प्लांट, कितना है खतरनाक?

Breast Implant Side Effects: ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन एक सर्जरी है जिससे ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जाता…

December 5, 2025

Longest Train Journey: भारत के सबसे लंबे रेल मार्ग का करें वर्चुअल टूर, 75 घंटों में कवर करते हैं 9 राज्य

Train Journey: क्या आपने कभी ऐसी ट्रेन जर्नी के बारे में सुना है जो 75…

December 5, 2025