Govinda Discharge From Hospital: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा बीती रात अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से निकलने के तुरंत बाद ही गोविंदा ने अपने फैंस और मीडिया से बात की है. जहां हीरो नंबर वन ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया है और बताया है कि उनकी सेहत अब कैसी है.
गोविंदा को अस्पताल से मिली छुट्टी
गोविंदा को बुधवार यानी 12 नवंबर की दोपहर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से तुरंत छुट्टी मिलने के बाद एक्टर अपनी गाड़ी से निकले और गाड़ी से बाहर निकलकर फोटोग्राफर्स से बात करके सेहत की जानकारी दी है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गोविंदा पहली बार नजर आए हैं. हीरो नंबर वन ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ मैरून ब्लेजर और जींस कैरी की थी. साथ ही सनग्लासेस कैरी किए हुए थे.
गोविंदा ने बताई कैसी है अब सेहत?
स्टाइल में निकलने के बाद गोविंदा ने पैपराजी की तरफ स्माइल के साथ पोज किया, वह खुश और हेल्दी नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं, हीरो नंबर वन ने अपनी हेल्थ का अपडेट भी दिया और बताया कि ज्यादा मेहनत कर लिया…थकान हो गई थी…अब ठीक हूं. गोविंदा ने साथ ही बताया कि वह अपनी पर्सनैलिटी निखारने के लिए कड़ी मेहतन कर रहे हैं और जीवन में योग पर भी ध्यान दे रहे हैं.
A post shared by Bollywood Street Snap (@bollywoodstreetsnap)
गोविंदा ने बताया कि वह ज्यादा एक्सरसाइज कर रहे हैं, जो काफी मुश्किल है…वह कोशिश कर रहे हैं कि उनकी पर्सनैलिटी और अच्छी हो जाए. गोविंदा ने आखिरी में यह भी बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें दवाइयां दी हैं.
ये भी पढ़ें: राक्षसों की भी फीलिंग्स…Lucky Ali के कमेंट पर Javed Akhtar ने छोड़ा अपना तीर! बोले- चुटकी भर नमक…
क्यों अस्पताल में भर्ती हुए थे गोविंदा?
बता दें, मंगलवार की आधी रात के समय गोविंदा अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल में एडमिट कराया गया था. बता दें, अस्पताल से छुट्टी से पहले गोविंदा ने एएनआई को मैसेज दिया था और बताया था कि आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…मैं ठीक हूं.
ये भी पढ़ें: Dharmendra को हर महीने सरकार से मिलती है पेंशन! किस वजह से ‘ही-मैन’ को मिल रही खास सुविधा?

