फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ चैट शो Two Much with Kajol and Twinkle में नजर आने वाली हैं. इस चैट शो का एक प्रोमो एपिसोड सामने आया है जिसमें फराह और अनन्या कई खुलासे करते और मेंटल हेल्थ पर बात करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि चैट शो को काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट करती हैं और इसमें अब तक कई चर्चित स्टार्स आ चुके हैं. आइये जानते हैं कि इस चैट शो के अपकमिंग एपिसोड में फराह और अनन्या ने क्या बातें की हैं.
फराह बोलीं अनन्या मेरी बेटी होती
प्रोमो वीडियो में फराह कहती दिख रहीं हैं कि, ‘अनन्या मेरी बेटी होती क्योंकि मुझे चंकी पांडे पर क्रश था’. प्रोमो में अनन्या पांडे भी नजर आती हैं और सेट से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहती हैं कि वे बहुत कॉन्फिडेंस में थीं लेकिन सेट से रोते हुए बाहर निकली थीं. जिसके जवाब में फराह कहती हैं कि आज तक उन्होंने जिस भी हीरोइन को रुलाया है वो बड़ी एक्ट्रेस ज़रूर बनी है’. इस क्लिप में अनन्या और फराह खान मेंटल हेल्थ पर भी बात करती नजर आ रहीं हैं.
अनन्या ने उठाया मेंटल हेल्थ का मुद्दा, फराह ने दिया जवाब
अनन्या कहती हैं कि उनकी जेनरेशन पहली है जो मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करती है. हालांकि, एक्ट्रेस की इस बात से फराह खान सहमत नहीं होतीं और कहती हैं कि, ‘जब भी तुम्हें किसी चीज से बाहर निकलना होता है तब मेंटल हेल्थ की बात करती हो’. अब ये देखना मजेदार होगा कि शो के दौरान इन दोनों के बीच और क्या बातचीत होती है.

