Yami Gautam and Emraan Hashmi Haq Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) और इमरान हाशमी की फिल्म हक एक लंबे समय से सुर्खियों और का हिस्सा बनी हुई है. विवादों के बावजूद हक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस की तारीफें बटोर रही है. फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफें हो रही है. ऐसे में अगर आप भी हक सिनेमाघरों में जाकर देखने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार टिकट बुक करने से पहले सोशल मीडिया पर लोगों की राय पढ़ लें.
यामी और इमरान की हक फिल्म को लेकर क्या है लोगों की राय?
यामी गौतम और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Film) की फिल्म की तारीफ करते हुए एक यूजर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, हक का हर फ्रेम प्रूव करता है कि यामी गौतम क्लास है. कोई हाइप नहीं, सिर्फ प्योर टैलेंट और दृढ़ विश्वास. वह इंडियन सिनेमा को रूल कर रही हैं और बैक-टू-बैक अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस दे रही हैं. वह अगल साल नेशनल अवॉर्ड डिजर्व करती हैं.
हक फिल्म देखने वाले एक अन्य यूजर ने लिखा, यह एक अच्छा सिनेमा है…एक जरूरी सवाल उठाया गया है और कमाल की परफॉर्मेंस यामी और इमरान हाशमी ने दी है. यहां तक न्यूकमर वर्तिका सिंह ने भी कमा परफॉर्मेंस दी है. सबकुछ टॉप नॉच है. प्लीज इसे देखें. गुड सिनेमा.
कमाल आर खान ने भी हक पर दिया अपना रिएक्शन
कमाल राशिद खान ने भी एक्स पर यामी-इमरान स्टारर फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. कमाल ने लिखा, हक फिल्म को सभी मुस्लिम महिलाओं को देखना जरूरी है. यामी गौतम (Yami Gautam Movies) की एक्टिंग बेस्ट है, डायरेक्टर सुपर्न वर्मा का काम बेहतरीन है. इमरान हाशमी का किरदार अच्छा नहीं लगा, लेकिन साथ में वर्तिका सिंह का कमाल काम है. प्रोड्यूसर संदीप और विक्की जैन हैं. यह फिल्म मुझे पसंद आई.
एक अन्य एक्स यूजर ने हक का रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने फिल्म को चार स्टार दिए और लिखा, हक ने हार्ड हिट किया है, एक रॉ, सोच को झकझोर देने वाली कोर्टरूम ड्रामा है…साथ ही यामी गौतम की तारीफों में पुल बांधे हैं.
ये भी पढ़ें: पल्लू पकड़ कमर हिलाती दिखीं Janhvi Kapoor, Ram Charan की फिल्म Peddi से पहला गाना रिलीज

