Diljit Dosanjh Racisst Comment: ग्लोबल आइकन दिलजीत दोसांझ सिर्फ अपने गानों और फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखते हैं, कई बार तो इस वजह से सिंगर को कंट्रोवर्सी का सामना भी करना पड़ जाता है. हाल में पंजाबी सिंगर और एक्टर ऑस्ट्रेलिया में अपने नए एल्बम AURA के लिए टूर पर हैं. उनका सिडिनी में कॉन्सर्ट भी हो चुका है और अब 1 नवंबर को दूसरा शो होने जा रहा है. लेकिन, शो से पहले दिलजीत ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रेसिस्ट कमेंट का सामना करना पड़ा है.
दिलजीत दोसांझ को कहा गया कैब ड्राइवर
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Racism) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बैकस्टेज होने वाली तैयारियों की झलक दिखाई थी. इस वीडियो में दिलजीत दोसांझ ने बताया था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में कुछ लोगों ने कैब ड्राइवर तक कह दिया है.
दिलजीत का वीडियो में कहना था, जैसे ही वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो पैपराजी ने उनकी तस्वीरें क्लिक करना शुरू कर दी थी और जैसे ही उन्होंने यह फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, तो कुछ लोगों ने रेसिस्ट कमेंट किए. दिलजीत का कहना है कुछ एजेंसियों ने रिपोर्ट किया कि वह ऑस्ट्रेलिया आए हैं और फिर कुछ ने उन्हें रेसिस्ट कमेंट्स वाले कमेंट्स भेजे.
ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के लिए नई मुसीबत, खालिस्तानी गैंग ने Amitabh Bachchan की वजह से दी धमकी!
दिलजीत का रेसिस्ट कमेंट्स पर जवाब
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Video) ने वीडियो में बताया कि लोगों ने उन्हें ड्राइवर से कंपेयर कर दिया था. सिंगर ने बताया कि कुछ कमेंट ऐसे थे जिसमें लिखा था, नया कैब ड्राइवर आ गया. तो वहीं किसी ने लिखा था, नए 7-11 कर्मचारी पहुंच गए हैं. दिलजीत ने ऐसे कमेंट्स पर गुस्सा नहीं किया बल्कि, वह कहते हैं ऐसे बहुत कमेंट्स देखे हैं और उन्हें लगता है कि दुनिया एक होनी चाहिए, जहां किसी तरह की सीमाएं न हो.
खुद को ड्राइवर से कंपेयर किए जाने पर दिलजीत कहते हैं, उन्हें इससे आपत्ति नहीं है. वह कहते हैं, अगर ट्रक ड्राइवर न हों तो घर तक रोटी नहीं पहुंचेगी, उन्हें इसपर कोई गुस्सा नहीं है. वह कहते हैं, जो लोग उनके लिए ऐसी बातें करते हैं, उन सबके लिए प्यार है.

