शराब की लत के कारण बदनाम थे Dharmendra, नशे में पकड़ लिया था पिता का कॉलर

धर्मेंद्र ने अपनी पूरी लाइफ अपनी शर्तों पर जी लेकिन वो एक लत से पीछा नहीं छुड़ा पाए और वो थी शराब की लत. जी हां, एक्टर को शराब की जबरदस्त लत थी जिसके कारण उन्हें कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ा था.

Published by Kavita Rajput

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) अब हमारे बीच नहीं हैं. 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने अंतिम सांस ली, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. धर्मेंद्र भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्से हमेशा सुने और सुनाए जाएंगे. बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर रहे धरम पाजी खाने-पीने के बेहद शौक़ीन थे. उन्होंने अपनी पूरी लाइफ अपनी शर्तों पर जी लेकिन एक बुरी लत ने आखिरी समय तक उनका पीछा नहीं छोड़ा. ये लत थी शराब की जिसके कारण उन्हें कई बार बदनामी और शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी थी. आज हम आपको धर्मेंद्र की शराब की लत से जुड़ा किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसका जिक्र खुद एक्टर ने कई बार ऑन कैमरा आकर किया था. 

नशे में पकड़ लिया था पिता का कॉलर

नशे की लत की वजह से धर्मेंद्र को एक बार इतनी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी कि वह बार-बार उस घटना को याद कर पछताते थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा था, एक बार मैं शराब के नशे में घर पहुंचा. मैंने नौकर को पहले ही कह दिया था कि मैं जब भी घर आऊं तो वो चुपचाप दरवाजा खोल दे. मुझे घर पहुँचने में काफी देर हो गई. नौकर ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो मुझे बहुत गुस्सा आया. बड़ी देर बाद दरवाजा खुला, मैंने गुस्से में दरवाजा खोलने वाले शख्स को नौकर समझकर उसका कॉलर पकड़ लिया और फिर उसे काफी भला-बुरा भी कहा. धर्मेंद्र की ये हरकत से वो शख्स तिलमिला उठा और जब एक्टर ने उस शख्स का चेहरा देखा तो उनके होश उड़ गए. वह कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र के पिता थे. इसके बाद धर्मेंद्र को अपने पिता से बेहद माफ़ी मांगनी पड़ गई थी और उन्हें बेहद शर्मिंदा होना पड़ा था.

बियर पी रहे थे और एक्ट्रेस से कहा-ये तो लस्सी है

धर्मेंद्र की पीने की लत से जुड़े यूं तो कई किस्से हैं लेकिन सबसे चर्चित किस्सा मौसमी चटर्जी से जुड़ा हुआ है. धर्मेंद्र ने खुद ये किस्सा सुनाया था, दरअसल एक फिल्म के सेट पर धरमपाजी को शराब पीने का मन हुआ तो उन्होंने यूनिट के लोगों से कहा कि बियर को ऐसे तैयार करके लाना कि ऊपर झाग ज्यादा दिखे. फिल्म में मौसमी भी थीं. जब मौसमी ने धर्मेंद्र को देखा तो पूछ बैठीं- क्या पी रहे हैं ? जिसपर धर्मेंद्र ने जवाब दिया, जी ये तो लस्सी है. बस फिर क्या था मौसमी ने कहा कि मुझे भी दो फिर…ऐसे में धर्मेंद्र को उन्हें सच बताना पड़ा कि वे लस्सी नहीं बियर पी रहे थे. 

शोले की शूटिंग के दौरान पी गए थे 12 बोतल बियर 

धर्मेंद्र से जुड़ा एक और किस्सा काफी फेमस है. खुद धर्मेंद्र ने बताया था कि फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान फिल्म के कैमरामैन जिम शराब का स्टॉक रखते थे. धर्मेंद्र इसमें से चुपचाप कुछ बोतल पार कर दिया करते थे. धर्मेंद्र की मानें तो एक दिन उन्होंने जिम के स्टॉक से 12 बोतल शराब (बियर) पी ली, वे खुद हैरान थे कि वे इतनी बियर कैसे पी गए ? इसका जवाब उनके पास भी नहीं था.

Kavita Rajput

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026