Deepika Padukone Hollywood Experience: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ बेबाक विचारों के लिए भी पहचानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में अपनी जर्नी के बारे में बात की है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह दुनिया के दूसरे हिस्से के लोगों के दिमाग में अभी भी भारत की पुरानी छवि है. साथ ही एक्ट्रेस का ने हॉलीवुड में अपने साथ हुए भेदभाव का भी जिक्र किया है.
क्या दीपिका पादुकोण के साथ हॉलीवुड में हुआ भेदभाव?
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Movies) ने हाल ही में CNBC टीवी के एक इवेंट में ग्लोबल मंच पर भारत को लाने के प्रयासों के बारे में बात की है. दीपिका ने यहां बताया कि वह कहेंगी कि यह बहुत सोच-समझकर किया गया है. वह भारत को दुनिया के सामने लाने पर बहुत क्लियर थीं. लेकिन, वह जिस भारत जानती हैं, वह बिल्कुल ऐसा नहीं है.
दीपिका पादुकोण ने साथ ही कहा, उदाहरण के लिए हॉलीवुड में जाना और कुछ ऐसी चीजें करना जो हमसे उम्मीद की जाती हैं या ग्लोबल ऑडियंस के हिसाब से करना, यह ऐसी चीजें हैं जो वह कभी नहीं करना चाहती थीं. दीपिका ने अपनी बातचीत में यह भी खुलासा किया कि पश्चिमी देशों में उन्होंने अक्सर देखा है कि मन में भारतीयों के बारे में एक बहुत पुरानी और घिसी-पिटी छवि है. दीपिका ने कहा उनके टैलेंट को देखकर नहीं, बल्कि घिसे-पिटे रोल दिए गए.
ये भी पढ़ें: सालों से ठंडे बस्ते में पड़ी Chakda Express होगी रिलीज! क्या 7 साल बाद कमबैक कर रहीं Anushka Sharma?
दीपिका पादुकोण करना चाहती हैं अपनी शर्तों पर काम
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Films) ने इवेंट में बताया, वह बिल्कुल क्लियर थीं कि अपने तरीके से और अपनी शर्तों पर काम करेंगी. साथ ही दीपिका ने कहा, उन्हें लगता है कि जब भी वह वेस्टर्न कंट्री में जाती थीं तो उन्हें भारत के बारे में लोगों की सोच परेशान करती थी. यह सोच उस देश से बिल्कुल अलग है, जिसे वह जानती हैं. दीपिका ने भेदभाव पर बात करते हुए कहा, उन्होंने घिसी-पिटी बातों का एक्सपीरियंस किया है. चाहे वह कास्टिंग पर हो, हमारे बोलने के तरीके पर हो या उनके स्किन कलर को लेकर हो.
ये भी पढ़ें: कौन हैं वो एस्ट्रोलॉजर? जिसने की थी विक्की-कैटरीना के लिए बेटी होने की भविष्यवाणी, हुआ बेटा

