बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) इन दिनों अपने डिवोर्स केस की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. उन्होंने मुंबई में पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करने के बाद तलाक की अर्जी लगाई है. इस बीच सेलिना ने मीडिया से एक गुजारिश की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने उनके तीनों बच्चों को केस के जरिए लाइमलाइट में न लाने की अपील मीडिया से की है.
सेलिना ने इस नोट में लिखा है, डियर मीडिया मेंबर्स, मैं आप सबसे विनती करती हूं कि मेरे लीगल केस के कवरेज में मेरे बच्चों की तस्वीरों का बिलकुल इस्तेमाल न करें. मैं आप सबकी बहुत आभारी रहूंगी. टूटे हुए दिल के साथ एक मां सेलिना जेटली. इससे पहले भी सेलिना ने सोशल मीडिया पर डिवोर्स केस को लेकर अपना दर्द जाहिर किया था. उन्होंने लिखा था, अपनी जिंदगी के सबसे बड़े और उथल पुथल मचाने वाले तूफ़ान के बीच, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अकेले इतना लडूंगी. मेरे पास न मेरे पेरेंट्स हैं और न ही कोई सपोर्ट सिस्टम. जिंदगी ने मेरा सब छीन लिया है, जिन लोगों पर मैंने भरोसा किया…वो चले गए.
2011 में हुई थी शादी
बता दें कि सेलिना ने 2011 में ऑस्ट्रिया के बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की थी. इसके बाद दोनों तीन बेटों के पेरेंट्स बने. इनके चौथे बेटे की मेडिकल कॉम्प्लिकेशन के चलते मौत हो गई थी. सेलिना के तीनों बेटे अभी पीटर के पास ऑस्ट्रिया में हैं. पीटर ने ऑस्ट्रिया में सेलिना से तलाक की अर्जी दे रखी है. कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है और दोनों बच्चों की कस्टडी फ़िलहाल पीटर को मिली हुई है. सेलिना को दिन में एक बार एक घंटे के लिए बच्चों से बात करने की इजाजत है. वह बच्चों की कस्टडी के लिए काफी जद्दोजहद कर रही हैं.

