बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है. 89 साल के धर्मेंद्र 10 नवंबर से सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच उनके निधन की अफवाहें फैलने लगी हैं जिसपर उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने अपना गुस्से भरा रिएक्शन दिया है. हेमा ने ऐसी अफवाहें फ़ैलाने वालों को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा है.
हेमा ने लिखा, जो भी हो रहा है, वो माफ़ी के काबिल नहीं है. इतने जिम्मेदार मीडिया चैनल्स कैसे उस व्यक्ति के लिए गलत खबरें फैला सकते हैं जो ट्रीटमेंट पर रिस्पॉन्स दे रहा है और ठीक हो रहा है. ये बहुत ही गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक है. प्लीज हमारे परिवार को इस समय प्राइवेसी दें.
बेटी ईशा ने भी धर्मेंद्र के निधन की खबर को गलत बताया है. ईशा ने सोशल मीडिया पर कहा-मीडिया पूरी तरह गलत खबरें फैला रहा है. पापा की हालत स्थिर है और वे रिकवर कर रहे हैं. हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. पापा की जल्दी सेहतमंदी के लिए दुआ करने के लिए धन्यवाद.
31 अक्टूबर को भी बिगड़ी थी तबीयत
10 नवंबर से पहले धर्मेंद्र की तबीयत 31 अक्टूबर को भी बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. तब कुछ समय तक अस्पताल में रहने के बाद उनकी सेहत सुधर गई थी और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन इस बार हालत नाजुक बनी हुई है. .
10 नवंबर को जब से धर्मेंद्र की सेहत बिगड़ने की खबर सामने आई थी तभी से फैंस और बॉलीवुड में चिंता की लहर दौड़ गई थी. अस्पताल में बॉलीवुड स्टार्स उनका हालचाल जानने के लिए पहुँचने लगे थे.
हेमा ने कहा था, सलामती की दुआ करें
धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी ने 10 नवंबर को धर्मेंद्र की सलामती के लिए दुआ करने की अपील फैंस से की थी. हेमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पहले ट्विटर) पर धर्मेंद्र की एक मुस्कुराते हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, मैं आप सभी के कंसर्न के लिए धन्यवाद कहती हूं, धरमजी हॉस्पिटल में हैं और ऑब्जरवेशन में रखे गए हैं. उन्हें लगातार मॉनिटर किया जा रहा है और हम सब उनके साथ हैं. मैं आप सबसे उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने की रिक्वेस्ट करती हूं.
परेशान दिखा था देओल परिवार
इससे पहले धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने एक स्टेटमेंट जारी कर मीडिया से प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की थी. सनी सोमवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर स्पॉट भी हुए. वह अपने बेटे करण के साथ कार में अस्पताल आते हुए देखे गए थे. इस दौरान सनी ने हाथ से अपने चेहरे को ढंक रखा था और वह बेहद परेशान नजर आ रहे थे. देर रात बॉबी देओल की वाइफ को भी ब्रीच कैंडी अस्पताल आते हुए कार में स्पॉट किया गया था. उनके साथ एक फैमिली मेंबर भी थी. तान्या बेहद परेशान नजर आ रही थीं.
शाहरुख़, सलमान, गोविंदा ने लिए थे हालचाल
धर्मेंद्र का हालचाल जानने 10 नवंबर की देर रात शाहरुख़ खान और सलमान खान भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे. दोनों ने ही धरम जी का हाल चाल लिया था और अस्पताल से घर रवाना हो गए.गोविंदा, अमीषा पटेल समेत अन्य सितारे भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे.
‘इक्कीस’ में आएंगे नजर
89 साल की उम्र में होने के बाद भी धर्मेंद्र काफी एक्टिव रहते हैं. आखिरी बार लोगों ने अपनी हीमैन को कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा था. जल्द ही उन्हें फिल्म इक्कीस में भी देखा जाएगा.
300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
धर्मेंद्र बॉलीवुड के आइकॉनिक स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने करीब सात दशकों तक बॉलीवुड में 300 फिल्मों में काम किया. उनकी बेहतरीन फिल्मों में चुपके चुपके, शोले, सीता और गीता, बंदिनी, आई मिलन की बेला, बहारें फिर आएंगी, दिल ने फिर याद किया, दुल्हन एक रात की समेत कई फिल्में शामिल हैं.

