अमिताभ बच्चन ट्विटर और ब्लॉग पर काफी एक्टिव रहते हैं और देर रात तक पोस्ट शेयर किया करते हैं. ऐसे ही हाल में उन्होंने AI जेनरेटेड तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया उसके बाद उसमें एक यूजर ने उनकी गलती बताई जिसके बाद ही उन्होंने उस फोटो को डिलीट कर दिया था. अब अमिताभ बच्चन ने उस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहां कि हम गांव से आते हैं और गलती करना तो इंसान की प्रवृति है. उन्होंने अपनी एक हाथ जोड़ते हुए तस्वीर शेयर की जिसमें वो माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं
अमिताभ बच्चन ने लिखा- नहीं हो सकता तो, हाथ-पांव दोनों जोड़ देते हैं
अमिताभ बच्चन ने तस्वीर को डिलीट करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा, , ‘कुछ चीजें गलत हो जाती हैं और कुछ सही. सही सही, तो गलत गलत. तो का कर लेबो भइया, हम गांव के हैं, छोटे मनयी। जितना हो सकता है, कर देते हैं, नहीं हो सकता तो, हाथ-पांव दोनों जोड़ देते हैं.’ साथ में अमिताभ ने माफी मांगने के अंदाज में अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की है.
अमिताभ बच्चन ने फिर से किया ट्विट और यूजर्स ने किया कमेंट
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने 6 नवंबर को देर रात 12 बजकर 47 मिनट पर ट्विट किया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने लिखा , ‘बोल दिया, कर दिया.
Katrina Kaif बनीं मम्मी, Vicky Kaushal के घर आया ‘बेबी कौशल’
यूजर ने उड़ाया उनका मज़ाक
एक यूजर ने लिखा है, ‘बोल दिया- जया से तलाक, कर दिया- रेखा से शादी.’ एक और ने लिखा, ‘किसको आज आई लव यू बोल दिया? किसको आज बेघर कर दिया?’ एक का कमेंट है, ‘पिताजी करते शायरी और बेटे करते आवारगी.’ एक ने लिखा, ‘जरा उम्र का लिहाज कर लीजिए बच्चन जी.’

