‘खुद को कमरे में …’, इस एक्ट्रेस ने 11 साल बड़े सुपरस्टार संग दिए इंटीमेट सीन, फिल्म हिट होने के बावजूद टूटी हीरोइन

2023 में रिलीज हुई इस फिल्म से नई एक्ट्रेस को पहचान मिली. रणबीर संग इंटीमेट सीन पर उन्हें ट्रोल किया गया. आलोचना से वो टूट गईं, लेकिन फिल्म ने 900 करोड़ कमा कर ब्लॉकबस्टर बन गई.

Published by sanskritij jaipuria

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, बल्कि कई कलाकारों की किस्मत भी बदल दी. इन्हीं में से एक रहीं तृप्ति डिमरी, जिन्हें इस फिल्म से जबरदस्त पहचान मिली. तृप्ति ने इस फिल्म में सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ बेहद बोल्ड और इंटीमेट सीन किए, जिसके चलते वो खूब सुर्खियों में रहीं.

तृप्ति ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ से की थी. हालांकि फिल्म खास नहीं चली, लेकिन तृप्ति ने हार नहीं मानी. बाद में वो ‘लैला मजनू’ और ‘बुलबुल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं, पर असली ब्रेक उन्हें ‘एनिमल’ से मिला. इस फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया.

रणबीर कपूर संग इंटीमेट सीन

‘एनिमल’ में तृप्ति ने रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड जोया रियाज का किरदार निभाया था. फिल्म में दोनों के बीच कुछ बेहद इंटीमेट सीन थे, जो लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहे. इन दृश्यों को लेकर तृप्ति की काफी चर्चा हुई, लेकिन साथ ही उन्हें कड़ी आलोचना का भी सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया और कई भद्दे कमेंट्स भी मिले.

आलोचना से टूट गई थीं तृप्ति

एक इंटरव्यू में तृप्ति ने खुलासा किया कि इन कमेंट्स ने उन्हें दुख पहुंचाया. उन्होंने बताया, “मैं खुद को कमरे में बंद करके खूब रोती थी. लोगों की बातें पढ़कर मेरा दिमाग खराब हो गया था. कुछ कमेंट्स इतने गंदे थे कि मैं उन्हें पढ़ भी नहीं पा रही थी.” इस एक्सपीरिएंस ने तृप्ति को अंदर से तोड़ दिया, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे खुद को संभाला और आगे बढ़ीं.

‘एनिमल’ बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

फिल्म ‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया था और इसका बजट करीब 100 करोड़ रुपये था. लेकिन इस फिल्म ने लगभग 915 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया. ये फिल्म इंडियन सिनेमा की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में शामिल हो गई.

तृप्ति डिमरी ने अपने एक्ट्रेस और स्ट्रगल से ये साबित कर दिया है कि आलोचना के बावजूद भी टैलेंट अपनी जगह बना ही लेता है. ‘एनिमल’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई और आगे तृप्ति से और भी दमदार एक्टिंग की उम्मीद की जा रही है.

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026