कभी गांव में उठाता था गोबर, आज करोड़ों का मालिक है ये एक्टर, जानें नेट वर्थ

Guess The Actor : तमाम फिल्मों की जान है ये एक्टर. इन्होंने हरियाणा के गांव की सादगी से मुंबई के ग्लैमर तक का सफर किया है. एक समय था जब को गांव में गोबर उठाते थे और आज करोड़ो के घर में रहते हैं- आइए जानते हैं कि वो कौन है-

Published by sanskritij jaipuria

Guess The Actor : हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकलकर इस शख्स ने अपने जीवन में दो पूरी तरह अलग-अलग दुनियाओं का एक्सपीरिएंस किया है. एक्टर ने गांव की सादगी और मुंबई के ग्लैमर की चमक-दमक दोनों को करीब से देखा है. उनके एक्सपीरिएंस हमें ये समझाते हैं कि जिंदगी में संतोष और असंतोष दोनों की अपनी जगह होती है. हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं जयदीप अहलावत. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर जयदीप अहलावत हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म इक्कीस (ikkis) में नजर आने वाले हैं-

जयदीप ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि गांव की जिंदगी कितनी खास और अनोखी होती है. उन्होंने कहा कि गांव में बचपन के खेल, गाय के गोबर उठाना और उसकी पूंछ पकड़कर तैरना सीखना जैसे एक्सपीरिएंस उन्हें जीवन भर याद रहेंगे. उनके अनुसार, गांव की जिंदगी भले ही सिंपल थी, लेकिन उसमें एक अलग तरह की खुशी और मस्ती थी. कोई बड़ी फिक्र नहीं होती थी और इंसान अपनी असलियत के साथ जीता था. ये एक्सपीरिएंस उन्हें कभी भी अपने लिए दुर्भाग्य नहीं लगता.

असली जिंदगी के नए रंग

गांव से मुंबई आने के बाद जयदीप ने जिंदगी के एक नए पहलू को समझा. उन्होंने बताया कि मुंबई में रहना पूरी तरह से अलग एक्सपीरिएंस है, जहां हर कोई अपने सपनों को पूरा करने में लगा रहता है. जयदीप ने 15 साल तक एक छोटे 2 बीएचके अपार्टमेंट में रहकर मेहनत की और अंततः अपना ड्रीम हाउस खरीदा. लेकिन इसके बावजूद, उनकी संतुष्टि सीमित रही. वो तुरंत ही बड़े और बेहतर घर की सोचने लगे. ये उनके स्वभाव की एक झलक है, जिसमें इंसान अपनी जरूरतों को कभी पूरा नहीं मानता.

Related Post

जयदीप अहलावत नेट वर्थ

जयदीप ने इस बात पर जोर दिया कि इंसान की इच्छाएं और जरूरतें कभी पूरी नहीं होतीं. चाहे कितना भी कुछ हासिल कर लिया जाए, मन फिर भी आगे की चाह में लगा रहता है. उन्होंने बताया कि जून 2025 में उन्होंने मुंबई में दो लग्जरी प्रॉपर्टीज खरीदीं, फिर भी मन में अगली बड़ी चीज पाने की इच्छा बनी रहती है. ये अनुभव एक्सपीरिएंस है कि इंसान का स्वभाव ही ऐसा है कि वो कभी संतुष्ट नहीं होता और हमेशा बेहतर की तलाश में रहता है. मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक एक्टर की नेट वर्थ 28 करोड़ है.

गांव में कोई नहीं करता जज

जयदीप की जिंदगी के दोनों पहलुओं में एक बड़ा फर्क है, लेकिन दोनों से मिली सीख उनके लिए अनमोल रही. गांव की सरलता और मुंबई की व्यस्तता ने उन्हें जीवन के महत्व को बेहतर तरीके से समझाया. उन्होंने कहा कि गांव की जिंदगी में कोई जज करने वाला नहीं था और जिंदगी की कोई बड़ी चिंता नहीं होती थी, जबकि शहर की चमक-दमक के बीच इंसान को अपनी पहचान बनानी होती है.

sanskritij jaipuria

Recent Posts

Dhirendra Shastri: ‘नहीं बचेगा कोई हिंदू’, RSS के सम्मेलन में ये क्या बोल गए धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. वहीं…

January 20, 2026