सलमान को बीच में लाना जरुरी है? रिपोर्टर के सवाल से चिढ़ गए Arbaaz Khan, गुस्से में दिया ऐसा जवाब

अरबाज खान ने फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान से जुड़े सवाल पर रिपोर्टर को करारा जवाब दिया, वीडियो हुआ वायरल..

Published by Kavita Rajput

अरबाज खान (Arbaaz Khan) हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ के ट्रेलर रिलीज इवेंट में पहुंचे हुए थे. इस फिल्म में अरबाज़ लीड रोल में नजर आएंगे वहीं उनके अपोजिट रितुपर्णा सेनगुप्ता दिखाई देंगी. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर एक जोरदार वाकया हुआ, दरअसल ट्रेलर रिलीज के मौके पर एक रिपोर्टर ने अरबाज़ खान की फिल्म की जगह सलमान खान से जुड़े सवाल पूछने शुरू कर दिए. इसके बाद अरबाज ने अपनी स्टाइल में इस रिपोर्ट को जवाब दिया. 

A post shared by Bollywood Chronicle (@bollywoodchronicle)

अरबाज ने कहा ‘मैं तेरे को जानता हूं सोहेल

Related Post

इन्स्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में अरबाज खान को कहते सुना जा सकता है, ‘क्या यहां सच में सलमान खान की बात करना ज़रूरी है ? ये सवाल उनका नाम लिए बगैर भी पूछा जा सकता था’. अरबाज का कहना था कि जब मौका उनकी फिल्म  ‘काल त्रिघोरी’ के ट्रेलर रिलीज का है तो सवाल इससे ही जुड़ा पूछा जाना चाहिए था. बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि अरबाज़ ने सीधे तौर पर इस पत्रकार का नाम लेते हुए कहा, ‘सोहेल मैं तेरे को बहुत पहले से जानता हूं, जब तक तुम ऐसे सवाल नहीं पूछ लेते तुम्हें चैन नहीं मिलता है. तुम सबके सवाल हो जाने देते हो उसके बाद बीच में कूद पड़ते हो’. 

सलमान का नाम लेने पर भड़के अरबाज़

अरबाज़ ने रिपोर्टर से पूछा कि अपना सवाल फिर से पूछो जिसपर इस रिपोर्टर ने कहा कि हमें सलमान से जुड़े किस्सों के बारे में पता है. तब लगभग खीजते हुए अरबाज़ ने कहा कि क्या किस्से पता हैं ? और जब तुम्हें ये पता ही हैं तो इस बारे में सवाल क्यों पूछ रहे हो ?. बता दें कि अरबाज़ खान की फिल्म  ‘काल त्रिघोरी’ को नितिन वैध्य ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

Kavita Rajput

Recent Posts

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026