15 साल की बच्ची के सामने अनु मलिक ने दिखाया था वहशीपन, गाने के बदले मांगा किस और…

अनु मलिक भी बॉलीवुड के उन बदनाम लोगों में से एक हैं जिनपर कई महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे.

Published by Kavita Rajput

Anu Malik Shweta Pandit controversy: म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक (Anu Malik) फिल्म इंडस्ट्री में सालों से हैं. उन्होंने कई अनगिनत गाने कंपोज किए और नाम कमाया लेकिन 2017 में मीटू मूवमेंट के दौरान उनका नाम विवादों में भी फंस चुका है. अनु मलिक पर कई महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. फिल्म इंडस्ट्री में काम करने इन महिलाओं ने अपनी आपबीती में साफ कहा था कि अनु मलिक काम के बदले उनसे सेक्सुअल फेवर की डिमांड करते थे. अनु पर सिंगर श्वेता पंडित (Shweta Pandit) ने भी यौन शोषण के आरोप लगाए थे. आइए जानते हैं कि श्वेता ने अनु मलिक के खिलाफ क्या खुलासे किए थे. 

गाने के बदले किस मांगा: श्वेता 
श्वेता ने अपनी मीटू स्टोरी 2017 के आसपास ट्विटर पर शेयर की थी. इस दौरान उन्होंने लिखा था, 2001 की बात है, मैं फिल्म मोहब्बतें के बाद काम की तलाश में थी क्योंकि उस फिल्म के बाद मैं बतौर लीड सिंगर लॉन्च हो गई थी. एक दिन अनु मलिक के मेनेजर मुस्तफा ने मुझे कांटेक्ट किया और कहा कि अनु मलिक मुझसे मिलना चाहते हैं. मुझे एंपायर स्टूडियो में मिलने को कहा गया, मैं मां के साथ गई. उस दौरान स्टूडियो में सुनिधि चौहान और शान के साथ फिल्म आवारा पागल दीवाना के लिए गाना रिकॉर्ड कर रहे थे. मैं वेट करती रही फिर अनु मलिक ने मुझे अंदर बुलाया. उन्होंने मुझे बगैर म्यूजिक कोई गाना सुनाने को कहा, मैंने उन्हें गाना सुनाया जो कि उन्हें अच्छा भी लगा, फिर उन्होंने तपाक से कहा, मैं तुम्हें सुनिधि और शान के साथ गाने का मौका दूंगा लेकिन उसके बदले तुम्हें मुझे किस करना होगा. ये कहते हुए वो ज़ोर से हंसे लेकिन मैं शॉक में आ गई. मेरा शरीर सुन्न पड़ गया और मुझे कुछ समझ नहीं आया. 

Related Post

15 साल की थीं श्वेता
मेरी उम्र उस वक्त 15 साल थी. वो मेरे परिवार को जानते थे, मैं उन्हें अनु अंकल कहती थी. वो मेरे पिता को अपना भाई कहते थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मेरे साथ इतनी गंदी हरकत की, मैं घर आकर बहुत रोई लेकिन पेरेंट्स से ये सब कभी नहीं शेयर कर पाई. मैं अंदर ही अंदर इस घटना से महीनों परेशान रही और डिप्रेशन में भी चली गई. आज इतने साल बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे ये कहानी सबको बताना चाहिए क्योंकि मैं जानती हूं कि अनु मलिक ने कई अन्य महिलाओं के साथ भी इतनी ही घटिया हरकत की हुई है. 

Kavita Rajput

Recent Posts

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025