Aishwarya Rai Bachchan Reaction on Divorce: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी और साल 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या का बच्चन का इस दुनिया में स्वागत किया था. ऐश्वर्या और अभिषेक, दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ के लिए हमेशा ही लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं. फिलहाल एक लंबे समय से दोनों के तलाक की अफवाहें सुनने को मिल रही है. हालांकि, दोनों ने इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और न ही कुछ ऑफिशियल किया है. लेकिन, एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) ने तलाक की बात पर रिएक्ट किया था और शादी टूटने पर अपनी राय बताई थी.
ऐश्वर्या राय बच्चन का तलाक पर रिएक्शन वायरल
साल 2009 में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने टीवी शो होस्ट ओपरा विनफ्रे को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में अभिषेक ने करियर, पर्सनल लाइफ और शादी पर बात की थी. इस इंटरव्यू में उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज करने के किस्से से लेकर तलाक की बात पर रिएक्ट किया था. दरअसल, इस इंटरव्यू में ओपरा नए एक क्लिप दिखाई थी, जिसमें ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी के बाहर हलचल दिखाई दे रही थी. साथ ही कहा था कि भारतीय शादियां काफी लंबी होती है, क्योंकि हर चीज का जश्न मनाना भारतीय पसंद करते हैं. साथ ही ओपरा का कहना था कि इतनी भव्य शादी के बाद तलाक लेना मुश्किल होगा.
ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Interview) ने टीवी होस्ट की बात पर तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा था, तलाक के विचारों को भी हम नहीं एंटरटेन करते हैं यानी इसपर सोचने की कोशिश भी नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: आधी रात Shah Rukh Khan के घर हुई जमकर पार्टी, इस शख्स ने ‘लीक’ कर दी सेलिब्रेशन की फोटोज!
ऐश्वर्या के लिए बच्चन परिवार में शादी करना कैसा था?
टीवी शो के इंटरव्यू में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Marriage) से उनके बच्चन परिवार में शादी करने के एक्सपीरियंस पर भी सवाल किया गया था. इस सवाल पर ऐश्वर्या का कहना था, उन्होंने अभिषेक से शादी की है और बहुत-बहुत खुशी से. ऐश्वर्या के जवाब पर अभिषेक ने बीच में मजाक में कहा था, अच्छा ऑबजर्वेशन. जिसके बाद एक्ट्रेस का कहना था, नहीं, उनका मतलब है सच में यही है, आप जानते हैं. हम दोनों शादीशुदा हैं और बहुत खुश हैं. माता-पिता का आशीर्वाद है, इसलिए हम कहते रहते हैं कि अब हमारे पास दो सेट पैरेंट्स हैं. उनकी फैमिली शादी करके ऐसा लगता है कि वह पूरी तरह से घर पर हैं. वह भी कहते हैं कि उन्होंने बेटी का स्वागत किया है…
ये भी पढ़ें: गोविंदा की पत्नी ने Krushna Abhishek को किया माफ, बोलीं-‘झगड़े करने की उम्र नहीं, बुड्ढी हो रही’

