71 National awards: ये ये फ़िल्म पुरुस्कार CBFC द्वारा फ़िल्मों को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाते है। ये सभी तरह की भाषाओं की फ़िल्मों को देखते है और उनकी जांच कर, विजेता घोषित करते है। इन में फीचर और नॉन फीचर फ़िल्म भी शामिल होती है। साथ ही फ़िल्म के निर्देशन, संगीत आदि भी शामिल होता है। विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त 2025 को हुई। National Media centre, delhi में इनकी घोषणा की गई। पिछले साल 2022 ki फ़िल्मों की घोषणा 16 अगस्त 2024 में हुई थी।
नेशनल अवॉर्ड्स कब और कहाँ हुए ? ( National awards held where and when ?)
ये 71वा नेशनल अवॉर्ड्स है जो दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में हुआ था। ये अवॉर्ड्स शो 1 अगस्त 2025 को हुआ था यानी शुक्रवार को। इस अवार्ड में बड़े बड़े दिग्गज लोग मौजूद थे। ये अवार्ड शो हर साल फ़िल्मों को प्रोत्साहित करने के लिए होता है। दर्शकों ने लगभग 6 बजे टीके इस शो की स्ट्रीमिंग टेलीविज़न पर देखनी शुरू की थी।
हम आपको बता दे की विजेताओं की घोषणा Press conference के दौरान लाइव टेलीकास्ट की गई थी। जिसे टेलीविज़न पर लगभग 6 बजे चलाया गया था। ये पुरस्कार समहारो प्रेस कांफ्रेंस के रूप में हुआ। इस में कोई पब्लिक स्ट्रीमिंग न्ही थी। ये पुरस्कार उन फ़िल्मों के लिए हज जो, 2023 में सर्टिफिकेट प्राप्त फ़िल्मों को सम्मानित करते है। इस National award 2025 की विजेताओं की सूची नीचे लिखी गई है।
बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल (Best actor leading role)
इस टाइटल का ख़िताब जीतने वाले और कोई बल्कि Bollywood के बादशाह शाह रुख़ ख़ान अपनी सुपर डुपर हिट फ़िल्म जवान के लिए जीता है। शाह रुख़ ख़ान ने 33 साल के करियर में ये पुरस्कार पहली बार हासिल किया। दूसरे बेस्ट एक्टर अवार्ड का खिताब जीतने वाले बने विक्रांत मस्से अपनी इमोशनल और दिल को छू जाने वाली फ़िल्म 12वी fail के लिए।
बेस्ट एक्ट्रेस (Best actress)
इस टाइटल को हासिल केन वाली और कोई न्ही बल्कि बॉलीवुड की मिष्टी दोई, रानी मुखर्जी बनी है। उन्होंने ये ख़िताब अपनी फ़िल्म Mrs. Chatterjee vs norway के लिए मिला है। उन्होंने एक निडर, निस्वार्थ माँ की भूमिका निभाई।
बेस्ट डायरेक्शन (Best direction)
फ़िल्म ‘the kerala story’ के निर्देशक Studipto sten ने ये पुरुस्कार जीता।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर एंड एक्ट्रेस (Best supporting actor male and female)
Vijayaraghavan अपनी मलयालम फ़िल्म (pookalam) के लिए ये और Muthupettai Somu Bhaskar ने अपनी फ़िल्म (parking) के लिए ख़िताब हासिल किया। फीमेल एक्ट्रेस Urvashi ने (ulluozhukku) के लिए और janki bodiwala ने अपनी फ़िल्म (vash) के लिए ये टाइटल हासिल किया । हलका की उर्वशी का ये दूसरा राष्ट्रीय अवार्ड है।
बेस्ट हिंदी फ़िल्म (Best hindi film)
ये फ़िल्म का शीर्षक जाता है ‘kathal: A jackfruit mystery को। इस छोटी सी कहानी ने आम जानता पर काफ़ी प्रभाव डाला। जिस वजहा से इसने नेशनल अवार्ड जितने का ख़िताब हासिल किया।

