Kiara Advani-Sidharth Malhotra Baby: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पैरेंट्स बॉलीवुड के क्यूट कपल के लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है। एक्ट्रेस ने 15 जुलाई को मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में अपनी बेबी गर्ल को जन्म दिया। तभी से दोनों परिवारों की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। बेटी के जन्म के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक पिंक कलर के तस्वीर शेयर की थी। जिसमें लिखा था कि उनका दिल भरा हुआ है।
घर पहुंची कपल की नन्हीं परी
वहीं बाद में कपल ने बेटी के पैदा होने की खुशी में पैपराजी को गिफ्ट भी भेजे। साथ ही यह भी रिक्वेस्ट की कि उनकी बेटी की तस्वीरें बिल्कुल भी क्लिक ना की जाए। वहीं अब डिस्चार्ज के बाद कियारा और सिद्धार्थ अपने बेटी को लेकर घर वापस आ गए हैं। सोशल मीडिया पर कपल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बेटी को घर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो मेंकपल या फिर उनकी बेटी की झलक नहीं दिखाई दी है।
पैपराजी से की खास अपील
कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी के जन्म के बाद पैपराजी को कोई पोज नहीं दिया। वह सीधा छिपते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर घर चले गए। आगे वाली सीट पर एक सिक्योरिटी का आदमी भी बैठा हुआ था। साफ तौर पर नजर आ रहा था कि कपल अपनी बेटी को लेकर काफी सावधानी बरत रहे हैं।

