Categories: मनोरंजन

शाहरुख-अमिताभ नहीं इस एक्टर के नाम पर है Metro Station, लगातार लगा दी 7 फ्लॉप फिल्मों की झड़ी

अक्सर लोगों को ये लगता है कि अमिताभ बच्चन ही महानायक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनसे पहले भी एक एक्टर हैं जिन्हें महानायक कहा जाता है और आज उनके नाम पर एक मेट्रो स्टेशन भी है-

Published by Sanskriti Jaipuria

इंडियन सिनेमा के इतिहास में कई नाम चमके, मगर कुछ ऐसे होते हैं जो सिर्फ सितारे नहीं, बल्कि एक युग बन जाते हैं. बंगाली सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्मों तक, एक ऐसा चेहरा जिसने एक्टिंग को पूजा की तरह जिया वो थे उत्तम कुमार. आज की पीढ़ी शायद उन्हें अमिताभ बच्चन से कम जाने, लेकिन एक दौर ऐसा था जब लोग उन्हें ही ‘महानायक’ कहा करते थे.

सितंबर को इस महान एक्टर की जयंती होती है. इसी मौके पर जानते हैं उस शख्स की कहानी, जिसने सपनों के लिए नौकरी छोड़ दी, असफलताओं से लड़ाई लड़ी और आखिरकार सिनेमा का बेताज बादशाह बना.

सिंपल परिवार से सफर की शुरुआत

उत्तम कुमार का असली नाम अरुण कुमार चटोपाध्याय था. उनका जन्म 1926 में कोलकाता के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत नार्मल थी, लेकिन माहौल ऐसा था कि कला और रंगमंच से जुड़ाव बचपन से ही बन गया.

एक समय ऐसा भी था जब उत्तम कुमार घर चलाने के लिए क्लर्क की नौकरी करते थे. दिन में नौकरी और शाम को थिएटर ये था उनका रूटीन. पर उनका मन तो सिर्फ एक्टिंग में बसता था. जब उनका जुनून हद से गुजरने लगा, तो उन्होंने तय किया कि अब वो सिर्फ अपने सपनों को जिएंगे. लेकिन य रास्ता आसान नहीं था.

फ्लॉप जनरल मास्टर’ से ‘महानायक‘ तक

शुरुआती करियर में उत्तम कुमार की एक के बाद एक सात फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रहीं. इंडस्ट्री में उनका नाम ‘फ्लॉप जनरल मास्टर’ रख दिया गया. य दौर उनके लिए काफी बुरा था. मगर उन्होंने हार नहीं मानी.

Related Post

फिर आई 1952 की फिल्म ‘बासु परिवार’, जो उनकी पहली हिट बनी. लेकिन असली पहचान 1953 में आई ‘शोरे चुआत्तोर (Sharey Chuattor)’ से मिली, जिसमें उनके साथ थीं बंगाल की चर्चित अदाकारा सुचित्रा सेन.

सुचित्रा सेन: सफलता की साथी

उत्तम कुमार ने एक बार खुद कहा था कि अगर सुचित्रा सेन उनकी जिंदगी में ना आतीं, तो शायद वो कभीमहानायक’ न बन पाते. उन्होंने सुचित्रा सेन के साथ करीब 30 फिल्में कीं, जिनमें से 29 सुपरहिट रहीं. यजोड़ी बंगाली सिनेमा की सबसे आइकोनिक जोड़ियों में गिनी जाती है.

बंगाली सिनेमा ही नहीं, हिंदी फिल्मों में भी चमके

हालांकि उत्तम कुमार का करियर बंगाली फिल्मों में ही रहा, लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. ‘नायक’, ‘छोटी सी बात’ और ‘अमानुष’ जैसी फिल्मों में उनकएक्टिंग को सराहा गया. उनके पास वो सहजता थी, जो कैमरे के सामने किरदार को जीवंत बना देती थी.

मेट्रो स्टेशन उनके नाम

उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कोलकाता के टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर अब ‘महानायक उत्तम कुमार मेट्रो स्टेशन’ कर दिया गया है. ये सम्मान अब तक किसी भी अन्य एक्टर को नहीं मिला.

उत्तम कुमार की निजी जिंदगी भी कई बार सुर्खियों में रही. उन्होंने दो बार शादी की थी. पहली पत्नी थीं गौरी चटर्जी, जिनसे उन्हें एक बेटा गौतम चटर्जी हुआ. बाद में उन्होंने बंगाली फिल्मों की मशहूर एक्ट्रस सुप्रिया देवी से शादी की. हालांकि य रिश्ता भी बहुत स्थिर नहीं रहा.

Sanskriti Jaipuria
Published by Sanskriti Jaipuria

Recent Posts

Budget 2026 live streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नौवीं बार पेश करेंगी बजट; यहां जानें कब, कहां और कितने बजे देखें

Budget 2026 live streaming: निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट उन्हें अलग-अलग समय में पूर्व…

January 29, 2026

Budget 2026: यूनियन बजट से पहले टॉप 5 थीम्स पर फोकस, किन स्टॉक्स को होगा फायदा?

Budget 2026 stocks to buy: विश्लेषकों का मानना ​​है कि बजट के दिन बाजारों में…

January 29, 2026

PM Kisan Update: 22वीं किस्त की तारीख और ₹8,000 बढ़ोतरी पर सस्पेंस, यहां समझें

PM Kisan 22nd Installment Date: पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल…

January 29, 2026