Bhojpuri Song: Youtube Trend में आया शिल्पी राज का गाना‘नीली पीली चूड़ी’! कुछ ही घंटो में मिले लाखों व्यू

Bhojpuri Song “Neeli Peeli Choodi”: भोजपुरी के गानों का क्रेज दिन पर दिन बड़ता जा रहा है। ऐसे में सावन के आते ही भोजपुरी में लगातार गाने रिलीज किए जा रहे हैं, जो अब यूट्यूब पर ट्रेंड। हाल ही में भोजपुरी का एक और धमाकेदार गाना रिलीज हुआ है, जो अब इंटरटेन पर छाया हुआ हैं।

Published by chhaya sharma

Bhojpuri Song “Neeli Peeli Choodi”: भोजपुरी के गानों का क्रेज दिन पर दिन बड़ता जा रहा है। ऐसे में सावन के आते ही भोजपुरी में लगातार गाने रिलीज किए जा रहे हैं, जो अब यूट्यूब पर ट्रेंड। हाल ही में भोजपुरी का एक और धमाकेदार गाना रिलीज हुआ है, जो अब इंटरटेन पर छाया हुआ हैं। 

रिलीज हुआ शिल्पी राज का भोजपुरी सॉन्ग ‘नीली पीली चूड़ी’

दरअसल, भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने अपना नया भोजपुरी सॉन्ग ‘नीली पीली चूड़ी’ रिलीज किया गया है, जो अब हर जगह तेजी से वायरल हो गया। इस भोजपुरी गाने को खास सावन के मौके पर रिलीज किया गया हैं, जो लोगों तो बेहद ज्यादा पसंद आ रहा है। भोजपुरी गाने ‘नीली पीली चूड़ी’ में शिल्पी राज भी नजर आ रहे हैं और दोनों की खूबसबरत आवाज लोगों का दिल जीत रही हैं। 

भोजपुरी सॉन्ग ‘नीली पीली चूड़ी’ हुआ यूट्यूब पर ट्रेंड

बता दें कि शिल्पी राज के भोजपुरी सॉन्ग ‘नीली पीली चूड़ी’ को सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया था और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। इस गाने के  लिरिक्सश्याम जी श्याम ने लिखे हैं और कान्हा सिंह ने इस गाने को म्यूजिक दिया हैं। इसके अलावा ‘नीली पीली चूड़ी’ गाने का डायरेक्शन सोनू हनी ने किया है

chhaya sharma

Recent Posts

कौन हैं नितिन नवीन? जिन्हें भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने सबको चौंकाया

BJP New Chief Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का…

December 14, 2025