Bhojpuri Actors Controversy: निरहुआ ने दी खेसारी लाल यादव और पवन सिंह को चुनौती, कहा- ‘गाने पर व्यूज लाना कौन बड़ी बात…’

Bhojpuri Actor Controversy:  भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ अपनी दिलकश अवाज, दमदार अदाकारी और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं, जिसकी वजह से एक्टर हमेशा सुर्खियों में भी बने रहते हैं। एक पुराने इंटरव्यू में दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी के सबसे पॉपुलर एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव राय दी थी और कहा था- खेसारी और पवन पहले गायक थे, लेकिन अब वो दोनों हीरो बन चुके हैं और अब उनकी जिम्मेदारी है कि वो सिर्फ गानों से नहीं, बल्कि फिल्मों में अपनी अदाकारी से इंडस्ट्री को आगे बढ़ाएं।  निरहुआ ने इंटरव्यू में आगे कहा- ‘गाना बनाकर व्यूज लेना इतनी बड़ी बात नहीं है।

Published by chhaya sharma

Bhojpuri Actors Controversy:  भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ अपनी दिलकश अवाज, दमदार अदाकारी और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं, जिसकी वजह से एक्टर हमेशा सुर्खियों में भी बने रहते हैं। एक पुराने इंटरव्यू में दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी के सबसे पॉपुलर एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव राय रखी दी थी

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव पर दी निरहुआ ने राय

दरअसल, देसी टीवी भारत को दिए इंटरव्यू में निरहुआ से पूछा गया था कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव पहले गायक थे, लेकिन अब दोनों सुपरस्टार एक्टिंग की दुनिया में छा रहे हैं, इसपर आपका क्या सोचना है, इस पर दिनेश लाल यादव ने जवाब दिया कि खेसारी और पवन पहले गायक थे, लेकिन अब वो दोनों हीरो बन चुके हैं और अब उनकी जिम्मेदारी है कि वो सिर्फ गानों से नहीं, बल्कि फिल्मों में अपनी अदाकारी से इंडस्ट्री को आगे बढ़ाएं। 

गाना बनाकर व्यूज लेना कोई बड़ी बात नहीं है -निरहुआ

निरहुआ ने इंटरव्यू में आगे कहा- ‘गाना बनाकर व्यूज लेना इतनी बड़ी बात नहीं है. अगर कोई यूनिवर्सिटी का लड़का बार-बार प्राइमरी का पेपर देगा, तो 100 में से 100 लाएगा ही। बड़ी बात तो ये है कि फिल्मों में मेहनत करे और वहां टक्कर दो.’ अगर नंबर 1 भोजपुरी की बात है, तो अब तक भोजपुरी की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्मों में ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’, ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’ और ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ फिल्में शामिल है. टॉप 3 भोजपुरी फिल्मों कि ‘ये तीनों पोजिशन तो मेरी पास हैं, अब उसके बाद की लड़ाई बाकी लोगों के लिए है।’

chhaya sharma

Recent Posts

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026