Categories: मनोरंजन

Exclusive: ‘तन्वी द ग्रेट’ भारतीय सेना को एक खास ट्रिब्यूट, फिल्म में 23 साल बाद निर्देशक बने अनुपम खेर

Anupam Kher Exclusive Interview: इंडिया न्यूज़ के एंकर उदय प्रताप सिंह ने अनुपम खेर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया है। जिसमें उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर कुछ सवालों का जवाब दिया है।

Published by

Anupam Kher Exclusive Interview: इंडिया न्यूज़ के एंकर उदय प्रताप सिंह ने अनुपम खेर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया है। जिसमें उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर कुछ सवालों का जवाब दिया है। अनुपम खेर दो  दशकों के बाद फिल्म निर्देशक के अवतार में नजर आएंगे। अनुपम खेर ने फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का निर्देशन किया है। इस फिल्म में एक नई एक्ट्रेस शुभांगी ने डेब्यू किया है। इस फ़िल्म की कहानी एक आर्टिस्टिक लड़की पर बेस्ड है। फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें भारतीय सेना को भी ट्रिब्यूट दिया गया है। आइए अब आपको बताते हैं कि, इंटरव्यू में अनुपम खेर से क्या बातचीत हुई है। 

खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आपकी फिल्म रिलीज से पहले देखने वाली हैं, इसे लेकर क्या कहेंगे?

अनुपम खेर- ये हमारे लिए बहुत ही गर्व और सौभाग्य की बात है कि उन्होंने हमारी रिक्वेस्ट को स्वीकार किया। चूंकि ये फिल्म भारतीय सेना पर आधारित है और राष्ट्रपति भारतीय सशस्त्र बलों की सुप्रीम कमांडर हैं, इसलिए जब वो इसे देखेंगी, तो इस फिल्म का स्तर और भी ऊंचा हो जाएगा। हम खुद को बहुत लकी मानते हैं कि उन्हें हमारी फिल्म दिखाने का अवसर मिलेगा।

शुभांगी, आप अपनी पहली ही फिल्म से कांस फिल्म फेस्टिवल तक पहुंच गईं, साथ ही रॉबर्ट डी नीरो से भी मुलाकात की। इस जर्नी को आप कैसे देखती हैं?

शुभांगी- सच कहूं तो मुझे खुद भी यकीन नहीं हो रहा। मेरी पहली फिल्म को राष्ट्रपति देख रही हैं, मैं कांस गई, रॉबर्ट डी नीरो से मिली – ये सब सपनों से भी बढ़कर है। मुझे समझ नहीं आता कि इसके बाद मैं और क्या सोचूं। मेरे सारे सपने तो पहले ही पूरे हो चुके हैं।

आपने इस किरदार ‘तन्वी’ के लिए खुद को कैसे तैयार किया?

शुभांगी- मैंने बहुत अभ्यास किया, रिसर्च की और अनुपम सर की गाइडेंस ली। मैंने तन्वी को अपने मन से महसूस किया और समझा, फिर उसे निभाने की कोशिश की। जो कुछ भी आपने ट्रेलर में देखा, वो सब इस तैयारी का ही नतीजा है।

अनुपम जी, आखिर इस कहानी में ऐसा क्या था जिसने आपको दो दशक बाद फिर से निर्देशन के लिए प्रेरित किया?

अनुपम खेर- मैं दरअसल ऐसी कहानी की तलाश में था जो मुझे भी सुकून दे और दर्शकों को भी खुशी दे। ‘तन्वी द ग्रेट’ में मुझे वही कहानी मिली- एक सरल, भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी।

शुभांगी, इस फिल्म के जरिए जब आपने भारतीय सेना को पर्दे पर प्रस्तुत किया, तब आपके भीतर क्या भावनाएं आईं?

शुभांगी- ये मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं थी बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी थी। जब मैंने भारतीय सेना के बारे में पढ़ा, रिसर्च की, तो समझ आया कि उनकी जिंदगी कितनी कठिन और अनुशासित होती है। हमारी सामान्य परेशानियां उनके सामने कुछ भी नहीं हैं। मेरा किरदार उनके लिए एक ट्रिब्यूट है।

अनुपम जी, क्या आपको याद है कि आपके डेब्यू से पहले आपके मन में क्या चल रहा था?

अनुपम खेर- आज तो इंटरव्यू पर इंटरव्यू हो रहे हैं, लेकिन जब मेरी पहली फिल्म आने वाली थी, तो पूरे देश में सिर्फ एक पोस्टर लगा था, वो भी राजश्री प्रोडक्शन के ऑफिस के बाहर। मैं रात में जाकर उसे देखता था। मगर ट्रायल शो इतने अच्छे रहे कि मैंने एक हफ्ते में 57 फिल्में साइन कर ली थीं।

 ‘तन्वी द ग्रेट’ का शीर्षक काफी दमदार है। ‘द ग्रेट’ सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले कौन आता है?

अनुपम खेर- मेरे दादाजी। वो शिमला में सिविल इंजीनियर थे। एक बार उन्हें 30 हजार की रिश्वत दी गई, तो उन्होंने नौकरी ही छोड़ दी। जब पूछा गया कि रिश्वत न लो लेकिन नौकरी क्यों छोड़ रहे हो, तो उन्होंने कहा- “आज मुझे पैसों की ज़रूरत नहीं है, लेकिन कल जरूरत पड़ी तो शायद मैं भी ले लूं। इसलिए मैं ऐसी नौकरी नहीं करना चाहता जो मुझे गलत रास्ते पर ले जाए।” मेरे लिए वो सच में ‘द ग्रेट’ हैं। मैंने जीवन के असल मूल्य उन्हीं से सीखे।

आपने हाल ही में ‘मेट्रो इन दिनों’ में प्यार पर आधारित किरदार निभाया। अनुपम खेर की नज़र में प्यार की असली परिभाषा क्या है?

अनुपम खेर- प्यार की असली परिभाषा है निस्वार्थता (Selflessness)। जब आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो उसमें स्वार्थ की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। आप पूरी तरह समर्पित हो जाते हैं, बस वही असली प्यार है।

कैसी है फिल्म?

‘तन्वी द ग्रेट’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक भावनात्मक यात्रा है। निर्देशक अनुपम खेर की वापसी, शुभांगी का दमदार डेब्यू और भारतीय सेना को एक सच्चा ट्रिब्यूट। राष्ट्रपति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने वाली यह फिल्म निश्चय ही दर्शकों के दिलों को छूने वाली है।

Recent Posts

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025