Categories: मनोरंजन

Anil Kapoor संग इस हॉट एक्ट्रेस का न्यूड सीन देख मचा था बॉलिवुड में “हाहाकार”! एक्टर की बीवी ने किया था तगड़ा कलेश

Kimi Katkar Gave Nude Scene: सन 1998 में रिलीज हुई फिल्म “काला बाजार” (Kala Bazaar) में किमी काटकर ने अनिल कपूर के साथ काम किया था। इस फिल्म में किमी काटकर ने 2 मिनट का न्यूड सीन दिया था। फिल्म “काला बाजार” के इस बोल्ड सीन में किमी बाथरूम में अनिल कपूर के सामने टॉपलेस नज़र दिख रही थी,

Published by chhaya sharma

Kimi Katkar Gave Nude Scene: “जुम्मा-चुम्मा” गाने से मशहूर हुई बॉलीवुड गर्ल किमी काटकर (Kimi Katkar) ने आते ही बॉलिवुड में तहलका मचा दिया था। अपने करियर की शुरुआती फिल्म में किमी काटकर ने शादीशुदा एक्टर अनिल कपूर संग न्यूड सीन दिया था, जिसे देख हर कोई दंग रह गया था, हालांकि यह न्यूड सीन सिर्फ 2 मिनट का था, लेकिन इस सीन को देखने के बाद बॉलिवुड इंडस्ट्री में काफी बवाल मचा था और एक्टर की बीवी ने  भी तगड़ा कलेश किया था। 

किमी काटकर ने दिया था अनिल कपूर के सामने न्यूड सीन (Kimi Katkar Gave A Nude Scene In Front Of Anil Kapoor)

दरअसल, सन 1998 में रिलीज हुई फिल्म “काला बाजार” (Kala Bazaar) में किमी काटकर ने अनिल कपूर के साथ काम किया था। इस फिल्म में किमी काटकर ने 2 मिनट का न्यूड सीन दिया था। फिल्म “काला बाजार” के इस बोल्ड सीन में किमी बाथरूम में अनिल कपूर के सामने टॉपलेस नज़र दिख रही थी, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस किसी चीज के पीछे छिपी दिखी थी। फिल्म “काला बाजार” में  किमी काटकर के इस न्यूड सीन ने  सभी थिएटर में तहलका मचा दिया और इस बोल्ड सीन की वजह से किमी काटकर काफी समय तक खबरों में छाई हुई थी, उस दौरान ऐसा बोल्ड और न्यूड सीन देने किसी भी एक्ट्रेस के लिए बहुत बड़ी बात थी।

 

अनिल कपूर की शादीशुदा जिंदगी में आया था भूचाल (Anil Kapoor’s Married Life Could Have Been Ruined)

अनिल कपूर के सामने किमी काटकर के इस न्यूड सीन देखने के बाद दोनों के अफेयर की  खबरों ने भी खूब आग पकड़ी प्रोफेशनल से पर्सनल लेवल तक हर कोई दोनों का नाम एक साथ जोड़ रहा था। इस न्यूड सीन के बाद किमी काटकर और अनिल कपूर के अफेयर की खबरें सुन, एक्टर की शादीशुदा जिंदगी में भी तबाही का भूचाल आ गया है और अनिल कपूर की बीवी सुनिता कपूर (Sunita Kapoor) जमकर तगड़ा कलेश किया।

Related Post

अनिल कपूर की पत्नी ने दी थी घर छोड़ने की धमकी (Anil Kapoor’s Wife Had Threatened To Leave The House)

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, जब अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर को दोनों के अफेयर की खबरो की भनक लगी, तो पहले उन्होंने विश्वास नहीं किया, लेकिन इस खबर का पता लगाने के लिए जब सुनीता कपूर अचानक बिना बताएं फिल्म के सेट पर पहुंची और वहां उन्होंने अपने पति अनिल कपूर और किमी काटकर (Kimi Katkar) को एक साथ समय बिताते देखा, तो वह आग बबूला हो गई और तगड़ा कलेश किया। इतना ही नहीं अनिल कपूर और किमी काटकर की नजदीकियों को देख सुनीता कपूर ने एक्टर को बच्चों के साथ घर छोड़ने की धमकी तक दे दी। एक्टर अनिल कपूर अपनी शादी नहीं तोड़ना चाहते थे, इसलिए अनिल कपूर ने सुनीता को विश्वास दिलाया कि वह किमी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं रखेंगे  तब जाकर सुनीता घर वापस लौटी। 

 फिल्म “काला बाजार” थी सुपरहिट (Film Kala Bazar Was A Super Hit)

बता दें कि  फिल्म “काला बाजार” (Kala Bazaar) में किमी काटकर और अनिल कपूर के अलावा जैकी श्रॉफ भी थे। यह फिल्म अपने जनमाने की सुपरहिट फिल्म थी।  फिल्म “काला बाजार” में किमी काटकर की अदाकारी को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था इस शानदार फिल्म के कुछ सीन और गाने आज भी याद किए जाते हैं। 

chhaya sharma

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025