Categories: मनोरंजन

Salman Khan के प्यार में दीवानी थी Aishwarya Rai, कहा था- “हैं सबसे सेक्सी आदमी”! अब है इतनी नफरत की दखते ही मोड़ लेती है मुंह

Bollywood Gossips: सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की लव स्टोरी तो पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर है। दरअसल, एक ज़माना था जा सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक दुसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने एक साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (Hum Dil De Chuke Sanam) में काम किया था, जिसके बाद दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई थी। इसी दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी गरेवाल का चैट शो काफी मशहूर हुआ करता था। इस शो ऐश्वर्या राय ने सलमान खान को इंडस्ट्री का सबसे सेक्सी आदमी बताया था

Published by chhaya sharma

Bollywood Gossips: सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की लव स्टोरी तो पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर है। दरअसल, एक ज़माना था जा सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक दुसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने एक साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) में काम किया था, जिसके बाद दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई थी। इसी दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी गरेवाल का चैट शो काफी मशहूर हुआ करता था। इस शो ऐश्वर्या राय ने सलमान खान को इंडस्ट्री का सबसे सेक्सी आदमी बताया था

सलमान खान को सबसे सेक्सी आदमी मानती थी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Considered Salman Khan The Sexiest Man)

दरअसल, 1999 में आए बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी गरेवाल के चैट शो एक एपिसोड में  ऐश्वर्या राय भी पहुंची थीं, जहां एक्ट्रेस ने अपने करियर और फिल्मों से जुड़ी बहुत सी बात की थीं। इस शो पर सिमी गरेवाल ने ऐश्वर्या से एक बेहद ही खास सवाल पूछा था। ऐश्वर्या राय से सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ने सवाल किया था कि- ‘ऐश्वर्या आपके अनुसार बॉलिवुड इंडस्ट्री में सबसे सेक्सिएस्ट कौन आदमी कौन है? इस जवाब को देने से पहले ऐश्वर्या राय थोड़ी देर सोचती है और पूछती हैं कि क्या सेक्सिएस्ट शब्द की जगह चार्मिंग शब्द कगहा जा सकता है? तो इस पर सिमी कहती हैं, ‘नहीं बदल सकते, आपके मन में इसी शब्द के लिए जिस भी इंसान का नाम आता है वो बताईए, इसके बाद ऐश्वर्या जबाव में बोलती है- ‘फिर तो उन्हीं का नाम लेना चाहिए, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मर्दों में से चुना गया है- सलमान खान…अगर हम लुक्स की बात कर रहे हैं तो’।

Related Post

एक दूसरे को देखना भी नहीं पसंद करते सलान खान और ऐश्वर्या राय (Now Salman Khan And Aishwarya Rai Don’t Even Like To See Each Other)

बता दें कि रिलेशनशिप के कुछ समय बाद ही ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने सलमान खान पर हिंसा करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी और बोलिवुड का यह कपल हमेशा के लिए अलग हो गया। ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय  और सलमान खान ने एक दुसरे से बात तो करना दूर, दोनों एक दुसरे की तरफ देखते तक भी नहीं हैं। कई मौके ऐसे भी आए जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक ही इवेंट और फंकेशन में दिखे, लेकिन दोनों ने एक दुसरे को हमेशा इग्नोर किया है। हिलहाल, सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप को काफी लंबा अरसा बीत चुका हैं। ऐश्वर्या राय  ने अभिषेक बच्चन शादी की है और कपल की एक बेटी भी, लेकिन सलमान खान (Salman Khan) अभी तक कुवारे हैं। और Bollywood Gossips के लिए जुड़े रहे Inkhabar से

chhaya sharma

Recent Posts

एसएससी एमटीएस हवलदार सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी, यहां जानें परीक्षा की तारीख और डाउनलोड करने का तरीका

SSC MTS exam date 2026: भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में कुल…

January 30, 2026

UPSC IPS Story: कौन है IPS आकाश कुलहरि, जिन्होंने पहली बार में क्रैक किया UPSC, जानें उनकी कहानी

UPSC IPS Story: IPS आकाश कुलहरि की कहानी दिखाती है कि कमजोर शुरुआत भी सफलता…

January 30, 2026

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026