Saiyaara Box Office Collection Day 1: दर्शकों के बीच ‘सैय्यारा’ को लेकर एक अलग ही तरह का क्रेज देखने को मिला है। ऐसा इसलिए क्यूंकि बॉलीवुड में हाल ही में आए स्टारकिड अहान पांडे इस फिल्म में मुख्य करिदार में दिखेंगे। जी हाँ आहान पांडे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 18 जुलाई यानी आज ही रिलीज़ हुई है और कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाल मचाने वाली है। वहीँ ‘सैय्यारा’ की रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बिग बॉस, आलिया भट्ट और वरुण की फिल्मों के रिकॉर्ड भी टूट गए।
कैसी होगी ‘Saiyaara’
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ‘सैय्यारा’ एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें अहान पांडे के साथ अनीता पड्डा मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें, फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। रिलीज़ होते ही यह फिल्म पिछले 25 सालों में डेब्यू करने वाले कई स्टार किड्स की फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी। इस लिस्ट में ‘धड़क’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ भी शामिल हैं। वहीँ इस फिल्म के गानों ने और ट्रेलर ने ही अलग धमाल मचाया हुआ है। वहीँ इस फिल्म में आहान पांडे का लुक और एक्टिंग की भर भरकर तारीफ की जा रही है।
अहान पांडे ने कई कलाकारों को पछाड़ा
अहान पांडे ‘सैय्यारा’ के ओपनिंग कलेक्शन के साथ आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 2012 में रिलीज हुई इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने 7.48 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इसके अलावा अहान पांडे अपनी जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर को भी पीछे छोड़ देंगे। जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ थी और 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन केवल 8.71 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह साफ है कि ‘सैय्यारा’ सबसे आगे निकलने वाली है।

