Categories: मनोरंजन

Ranbir Kapoor के बाद Alia Bhatt भी दिखेंगी फिल्म “Ramayan” में, निभाएंगे अहम किरदार, साउथ एक्टर ने किया कंफर्म

Alia Bhatt In Ramayan बॉलिवुड की सबसे महंगे बजट में बनने जा रही फिल्म "Ramayan" इन दिनों अपनी स्टार कास्ट को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है, लोग जानने के लिए उत्सुक है कि फिल्म में कोन-कोन एक्टर और एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आने वाले है। रामायण फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और यश रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  भी रामायण का हिस्सा बनने जा रही है,

Published by chhaya sharma

Alia Bhatt In Ramayan बॉलिवुड की सबसे महंगे बजट में बनने जा रही फिल्म “Ramayan” इन दिनों अपनी स्टार कास्ट को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है, लोग जानने के लिए उत्सुक है कि फिल्म में कोन-कोन एक्टर और एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आने वाले है। रामायण फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और यश रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  भी रामायण का हिस्सा बनने जा रही है, लेकिन वह साउथ में बनने वाली एक्टर विष्णु मांचू की रामायण में नजर आएंगी। 

रणबीर कपूर के बाद न आलिया भट्ट भी आयेंगी “रामायण” में नजर 

दरअसल, रणबीर कपूर नितेश तिवारी की “Ramayan” में नजर आने वाले हैं, लेकिन आलिया भट्ट एक्टर विष्णु मांचू की साउथ फिल्म रामायण में नजर आएंगी, जिसमें एक्टर सूर्या राम के रोम में दिखाई देंगे। एक पूराने इंटरव्यू में विष्णु मांचू ने बताया था कि वह रामायण पर अच्छी और बड़ी फिल्म बनाने को लेकर काम कर रहे है। एक्टर विष्णु मांचू ने 2009 में इस कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू किया था और राम की भूमिका के लिए एक्टर सूर्यासे बात की थी। लेकिन बजट कम होने के कारण फिल्म की शूटिंग की तैयारी नहीं हो पाई और प्रोजेक्ट को रोक दिया गया 

Related Post

आलिया भट्ट और सूर्या निभाएंगे मुख्य किरदार

वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान विष्णु ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म “Ramayan” की पूरी  स्क्रिप्ट तैया कर ली है, वो इस फिल्म में रावण के जन्म से लेकर उसके अंत तक की स्टोरी दिखायेंगे। इसके अलावा  जब विष्णु से फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर बात की को उन्होंने बताया कि भगवान राम के लिए  उन्होंने सूर्या को पहले ही पसंद कर लिया था, लेकिन सीता के किरदार के लिए उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को चुना है। इसके अलाव  विष्णु ने बताया कि वह हनुमान का किरदार खुद निभाना चाहते थे, लेकिन मोहन बाबू उन्होंने रावण के बेटे इंद्रजीत के किरदारमें देखना चाहते हैं। बता दें कि विष्णु मांचू ने  फिल्म “रामायण”  की अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

chhaya sharma
Published by chhaya sharma

Recent Posts

Varanasi Release Date: क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ‘बाहुबली’ साबित होगी ‘वाराणसी’, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

SS Rajamouli Film: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट…

January 30, 2026

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026