Adivi Sesh-Mrunal Thakur Injured : साउथ सिनेमा के पॉपूलर स्टार अदिवि शेष और बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी फिल्म डकैत (Dacoit) को लेकर खुब सुर्खियों में चल रही हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक बुरी खबर आई है। जिसने सभी को चिंता में डाल दिया है। दरअसल डकैत की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया।
शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि हैदराबाद में एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अदिवि शेष और मृणाल ठाकुर दोनों घायल हो गए। Telugu 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों को एक तेज-रफ्तार सीन शूट करते वक्त चोट लग गई। लेकिन चोट लगने के बाद भी दोनों ने पहले दिन की शूटिंग पूरी की। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक मृणाल ठाकुर और अदिवि शेष के साथ हुए इस हादसे का फिल्म की शूटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

