Film on Raja Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद पूरे देश में दहशत का माहौल है। आज भी अगर कोई इस हत्याकांड का जिक्र करे तो हर किसी के हाथ पैर कांपने लगते हैं।वहीँ राजा के कुछ गुनहगार जेल में हैं और कुछ आज भी खुले शिकारी की तरह सड़कों पर घूम रहे हैं क्यूंकि उन्हें जमानत मिल गई है। वहीँ राजा का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। वहीँ अब, राजा के बड़े भाई विपिन ने जानकारी दी कि इस हत्याकांड पर एक फिल्म भी बनने वाली है। यह फिल्म राजा के जीवन पर आधारित होगी। फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ होगा। उन्होंने बताया कि, इसके निर्देशक एसपी निम्बावत हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह से लिखी जा चुकी है। लेकिन क्लाइमेक्स में थोड़ा बदलाव भी हुआ है।
जेल में सड़ रहे हत्यारे
वहीँ इस बीच फिल्म निर्देशक और राजा के भाई विपिन रघुवंशी के बीच हुई बैठक के बाद कहानी भी फाइनल हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, राजा की हत्या 23 मई को शिलांग में हुई थी। राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने बिना रहम खाए अपने प्रेमी और बाकि लोगों के साथ मिलकर राजा को मौत के घाट उतार दिया। वहीँ सोनम और राज फिलहाल जेल में हैं। इस मामले की जाँच की जा रही है। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि सोनम रघुवंशी ने राजा की हत्या की असल वजह क्या है।
फिल्म में होगा क्लाइमेक्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ नाम की इस फिल्म की घोषणा खुद राजा रघुवंशी के भाई ने की, जिसके लिए उन्होंने अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। वहीँ राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या पर अदालती सुनवाई अभी जारी है, ऐसे में फिल्म की घोषणा से सवाल उठ सकते हैं। ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ फिल्म के निर्देशक एसपी निम्बावत ने कहा कि हम इसके क्लाइमेक्स के बारे में अलग तरह से सोच रहे हैं। हम राजा की हत्या के बाद आरोपियों की रिमांड और पुलिस द्वारा दी गई यातनाओं को भी दिखाएंगे।

