Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को भी “बेहद खराब” श्रेणी में रही, जिसके चलते प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. यह तापमान मौसम के औसत से थोड़ा अधिक है. सुबह 8:30 बजे आर्द्रता (humidity) का स्तर 94 प्रतिशत दर्ज किया गया.
लेकिन अच्छी बात ये है कि मौसम विभाग ने शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है.
कई इलाकों में AQI खतरनाक स्तर पहुंचा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के SAMEER ऐप के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. बवाना में AQI 401 और आनंद विहार में 431 दर्ज किया गया, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है. शहर के 38 निगरानी केंद्रों में से 23 ने 300 से ऊपर AQI दर्ज किया, जिसे “बेहद खराब” माना जाता है. इसका मतलब है कि हवा में सूक्ष्म कण पदार्थ (पीएम 2.5 और पीएम 10) की मात्रा बहुत ज़्यादा है, जिससे सांस संबंधी बीमारियाँ बढ़ सकती हैं.
रविवार को वायु गुणवत्ता में हुआ थोड़ा सुधार
रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन ज़्यादातर समय यह “बेहद खराब” रही. उस दिन न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो सालों में अक्टूबर में सबसे कम तापमान था. रविवार शाम को AQI 292 और सुबह 324 दर्ज किया गया.
बारिश और तेज हवाओं से भागेगा प्रदूषण!
CPCB मानकों के अनुसार, 0-50 का AQI “अच्छा”, 51-100 का “संतोषजनक”, 101-200 का “मध्यम”, 201-300 का “खराब”, 301-400 का “बेहद खराब” और 401-500 का “गंभीर” माना जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए बारिश और तेज़ हवाओं की ज़रूरत है, अन्यथा प्रदूषण का यह स्तर पूरे हफ़्ते बना रह सकता है.
SC का दिल्ली पुलिस पर सख्त रुख! कहा- ‘बहुत वक्त दिया’, उमर खालिद-शरजील की जमानत पर अगला कदम क्या?

